DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सिद्धार्थनगर में दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव कार्यक्रम का आयोजन:प्रांत प्रचारक रमेश बोले- भारतीय समाज की मूल इकाई व्यक्ति नहीं, बल्कि कुटुंब

सिद्धार्थनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में “कुटुंब प्रबोधन स्नेह मिलन” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय “दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव” रहा। मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत प्रचारक रमेश उपस्थित रहे। रमेश ने कहा कि भारतीय समाज की मूल इकाई व्यक्ति नहीं, बल्कि कुटुंब है। भारतीय जीवन पद्धति में कुटुंब की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि यही वह स्थान है जहां संस्कार, संस्कृति और नैतिकता की नींव रखी जाती है। उन्होंने बताया कि समाज का आधार चार स्तंभ कृषि, संस्कृति, संस्कार और नैतिकता पर टिका है। संघ और वैश्विक दृष्टिकोण रमेश ने कहा कि संघ “वसुधैव कुटुम्बकम्” के सिद्धांत पर विश्वास करता है, जो समस्त विश्व को एक परिवार के रूप में देखने की भावना देता है। संघ का कार्य केवल संगठन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में समरसता, सहयोग और आत्मीयता को सशक्त करने का प्रयास करता है। स्वयंसेवकों का समर्पण समाज परिवर्तन की वास्तविक शक्ति है। कुटुंब और आधुनिक चुनौतियां गोरक्ष प्रांत के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख एवं शिवपति महाविद्यालय, शोहरतगढ़ के प्राचार्य डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि आज परिवार का टूटना समाज की सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। आधुनिकता और उपभोक्तावाद के दौर में पारिवारिक मूल्य कमजोर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुटुंब ही वह कार्यशाला है, जहां संस्कार, संस्कृति और नैतिक मूल्य के माध्यम से सच्चे मानव का निर्माण होता है। दीपोत्सव: आत्मप्रकाश और राष्ट्रभावना सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि दीपोत्सव केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि आत्मप्रकाश, ज्ञान और राष्ट्रभावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “सनातन ही संघ है, भारत ही संघ है और संघ ही सनातन है।” संघ के कार्यों में निहित भावनात्मक एकता, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना ही समाज को एक सूत्र में पिरोती है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं एकलगीत से हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने समूहगान, नृत्य और लघु नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किए। अंतरराष्ट्रीय भजन गायक सरदार रोमी ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से देशभक्ति और आध्यात्मिकता का संदेश दिया।
समापन और उपस्थित dignitaries कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, जिला संघचालक गोकुल गोयल, विभाग प्रचारक राजीव नयन, सह विभाग प्रचारक अजीत, विभाग कार्यवाह शिवमूर्ति, सह विभाग कार्यवाह हरिश्चंद्र, जिला प्रचारक विशाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, शिक्षाविद् और नागरिक उपस्थित रहे।


https://ift.tt/Y2Tcs3p

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *