DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

26 दिन बाद 150 तक पहुंचा मेरठ का AQI:सुबह के समय छाई रही स्मॉग, दोपहर में मौसम साफ हुआ

मेरठ में दीपावली से 10 दिन पहले से बढ़ना शुरू हुए प्रदूषण के स्तर में बुधवार का दिन राहत भरा रहा। 26 दिनों के बाद शहर की हवा में सुधार दर्ज किया गया और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटकर 150 के करीब पहुंच गया। हालांकि सुबह के समय हल्की स्मॉग की परत छाई रही, लेकिन दोपहर में धूप निकलने से मौसम साफ नजर आया। 400 के करीब पहुंचा AQI 10 अक्तूबर के बाद पहली बार शहर का AQI 150 के आसपास दर्ज किया गया। इससे पहले एक्यूआई का स्तर लगातार 200 से 350 के बीच बना हुआ था। दीपावली के बाद से शहरवासी प्रदूषण की मार झेल रहे थे। आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और अस्थमा के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ी थी। बुधवार को हवा की गुणवत्ता सुधरने के बाद लोगों ने राहत महसूस की। मेरठ में AQI का स्तर गंगानगर: 137 जयभीम नगर: 164 पल्लवपुरम: 181 बेगमपुल: 177 दिल्ली रोड: 178 NCR में AQI का स्तर गाजियाबाद: 207 बागपत: 142 मुजफ्फरनगर: 154 शामली: 151 तापमान में आने लगी गिरावट चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मौसम वेधशाला के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 30.4°C और न्यूनतम तापमान 15.6°C दर्ज किया गया। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और वायु गुणवत्ता में और सुधार देखने को मिल सकता है। बारिश से धूल के कण नीचे बैठने के कारण प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है।


https://ift.tt/W76s1De

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *