बुलंदशहर में नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नगर कोतवाली पुलिस ने महिला तस्कर सितारा समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर लगातार मिल रही मादक पदार्थों की बिक्री की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर सात तस्करों को गिरफ्तार किया। महिला तस्कर सितारा गिरफ्तार मामन चौकी के समीप पीर वाली गली निवासी आरोपी महिला माफिया तस्कर सितारा को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 105 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, सितारा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री में एक बड़ा नाम है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी पूछताछ में मिले अहम सुराग नगर कोतवाल ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें उनके नेटवर्क और सप्लाई चेन के बारे में अहम जानकारी मिली। पूछताछ पूरी होने के बाद सातों आरोपियों का नियमानुसार चालान कर जेल भेजा गया।
https://ift.tt/sWHQyKu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply