मैनपुरी में डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत:बाइक सवार बंबे में गिरा, दोस्त घायल; चालक फरार

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर बंबे में जा गिरा तो दूसरा घायल सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और फरार डीसीएम चालक की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, करहल थाना क्षेत्र के पैसार शाहपुर गांव निवासी प्रदुमन कुमार (26) अपने दोस्त प्रबल के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बे से घर लौट रहे थे। नई मंडी बंबा की पुलिया के पास सामने से आ रही डीसीएम (संख्या UP 84 T 6591) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को सैफई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रदुमन को मृत घोषित कर दिया। घायल प्रबल का इलाज सैफई अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मृतक प्रदुमन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zmrfYZ1