सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक महिला को दहेज के लिए बेरहमी से पीटने और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। देहली बाजार निवासी दीपमाला अग्रहरि ने आरोप लगाया कि उनके पति राकेश कुमार अग्रहरि, जेठ, ननद और भतीजे ने मिलकर 40 लाख रुपये की मांग न पूरी करने पर उनके साथ बर्बरता की। पीड़िता का कहना है कि 24 अक्टूबर 2025 की रात उसे बुरी तरह पीटा गया, बाल नोचे गए और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। इसके बाद मरणासन्न हालत में घर के बाहर फेंककर दरवाजा बंद कर लिया गया। 10 साल की शादी, दो बेटियां और बढ़ता लालच दीपमाला की शादी 23 जून 2010 को मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा बाजार निवासी राकेश कुमार अग्रहरि से हुई थी। शादी के एक साल बाद बेटी स्नेहा का जन्म हुआ। इसके बाद ससुरालवालों ने ताने देना शुरू किया कि वह दहेज नहीं लाई और बेटी पैदा कर खर्च बढ़ा दिया। करीब पांच साल बाद पति राकेश को प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक की नौकरी मिली। नौकरी लगते ही ससुरालवालों ने 20 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। बेटियों के नाम पर भी दहेज की मांग करीब छह साल बाद दूसरी बेटी विट्टी के जन्म के बाद ससुरालियों का व्यवहार और कठोर हो गया। आरोप है कि उन्होंने दीपमाला से कहा कि अपने पिता से दोनों बेटियों के नाम पर दस-दस लाख रुपये जमा करने को कहे, नहीं तो उसे घर से निकालकर दूसरी शादी कर लेंगे। दीपमाला के पिता ने मदद का भरोसा दिया, लेकिन रुपए न जुटा पाने पर अत्याचार बढ़ता गया। मारपीट में कंधे की हड्डी टूटी जून 2024 में दहेज की मांग को लेकर दीपमाला को इतना पीटा गया कि कंधे की हड्डी टूट गई। उनके पिता और भाई ने इलाज करवाया। लेकिन ससुरालवालों ने अत्याचार बंद नहीं किया। 24 अक्टूबर की रात जब उन्होंने 40 लाख रुपये लाने से इनकार किया, तो पति राकेश, जेठ अरुण, ननद संजू और अरुण के बेटे हरिओम ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा। घर से निकाला, रास्ता भटककर पहुंची अयोध्या पीटने के बाद महिला को मरणासन्न हालत में घर के बाहर फेंक दिया गया। दो घंटे बाद होश आने पर उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला। मजबूर होकर वह पैदल ही मायके के लिए निकल पड़ी, पर रास्ता भटककर अयोध्या पहुंच गई। अयोध्या में पिता के एक परिचित ने उन्हें देखा और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिवार वाले उन्हें लेकर घर पहुंचे। पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू इस मामले में बल्दीराय थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि, “पीड़िता की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।” पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।
https://ift.tt/eV0vHCb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply