CM योगी 5 दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे:बुढ़िया माता का करेंगे दर्शन; रात में महानिशा पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 5 दिवसीय यात्रा पर दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। कुसम्ही जंगल में स्थित बुढ़िया माता मंदिर जाएंगे और माता का दर्शन करेंगे। वहां से गोरखनाथ मंदिर आएंगे। सीएम रात में गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजा करेंगे। उनके 3 अक्टूबर को लखनऊ रवाना होने की उम्मीद है। सीएम दोपहर बाद 3 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। सबसे पहले बुढ़िया माता मंदिर दर्शन करने जाएंगे। माता का दर्शन करने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। गोरक्षपीठाशीश्वर के रूप में महानिशा पूजा करेंगे। मंगलवार को भी सीएम गोरखनाथ मंदिर में उपस्थित रहेंगे। बुधवार को कन्या पूजन करेंगे। इस दौरान देवी स्वरूपा कन्याओं के पांव पखारेंगे और उन्हें भोजन कराएंगे। भोजन के उपरांत उन्हें उपहार प्रदान करेंगे। दशहरा के दिन 2 अक्टूबर को सीएम पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे। विजयदशमी शोभा यात्रा में होंगे शामिल
सीएम 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयदशमी शोभा यात्रा में शामिल होंगे। यहां से गोरखनाथ मंदिर के पीछे स्थित मानसरोवर मंदिर जाएंगे। वहां पूजा-अर्चना करने के बाद उसके सामने स्थित रामलीला मैदान पहुंचेंगे। रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर वापस आ जाएंगे। अगले दिन सीएम के लखनऊ रवाना हो जाने की संभावना है।
सातवें दिन हुई माता कत्यायनी की पूजा
शारदीय नवरात्रि के 7वें दिन गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में माता कात्यायनी की पूजा की गई। गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने पूजन आरती किया। माता कात्यायनी शक्ति और वीरता का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्हें एक योद्धा देवी के रूप में दर्शाया गया है जिन्होंने कई असुरों का संहार किया । मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। दुर्गा पूजा के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना का विधान है। इस दिन साधक का मन ‘सहस्रार’ चक्र में स्थित रहता है। इसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है। देवी कालरात्रि को व्यापक रूप से माता देवी – काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, मृत्यू-रुद्राणी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iyHUcxA
Leave a Reply