Asia Cup 2025: शर्मा जी के बेटे से बचोगे, तो वर्मा जी का लड़का मारेगा, एशिया कप में छाए, पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाए

Asia Cup 2025: शर्मा जी के बेटे से बचोगे, तो वर्मा जी का लड़का मारेगा, एशिया कप में छाए, पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाए

Abhishek Sharma- Tilak Varma in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान उतरा पूरी तैयारी के साथ था. मगर उसे क्या पता था कि शर्मा जी के बेटे से बचेगा तो वर्मा जी का लड़का रुला देगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की. फाइनल से पहले पाकिस्तान अभिषेक शर्मा को बड़े खतरे के तौर पर देख रहा था. पाकिस्तान के हर एक शख्स की जुबान पर बस उनका ही नाम था. पाक क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज अभिषेक शर्मा को जल्दी आउट कर लेने की बात कर रहे थे. फाइनल में पाकिस्तान ने पूरी प्लानिंग के साथ अभिषेक को जल्दी आउट करने में सफलता भी पाई. लेकिन, पाकिस्तान को ये नहीं पता था कि सिलेबस का ये सवाल हल कर लेने के बाद भी उसकी मुश्किलें कम नहीं होने वाली. मतलब शर्मा ना सही तो वर्मा जी ही सही.

तिलक वर्मा बने फाइनल के हीरो

एशिया कप 2025 के फाइनल में अभिषेक शर्मा को सिर्फ 5 रन पर आउट कर लेने के बाद पाकिस्तान को लगा कि उसने भारत पर काबू पा लिया. लेकिन, तिलक वर्मा ने मैदान पर उतरकर सारा नजारा ही बदल दिया. तिलक वर्मा ने अपने अब तक के T20 करियर की सबसे बेशकीमती पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें 4 छ्क्के शामिल रहे. ये उनके करियर का चौथा T20I अर्धशतक रहा, जिसने भारत को एशिया का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी के लिए उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में खेली पारी की बदौलत तिलक वर्मा, एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए. वो टूर्नामेंट के टॉप 4 रनवीरों में शामिल हुए. तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 में 71 की औसत से 6 पारियों में 213 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 12 चौके लगाए. तिलक वर्मा टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन औसत वाले बल्लेबाज रहे.

टूर्नामेंट के हीरो बने अभिषेक शर्मा

वर्मा जी के बेटे का गुणगान तो आपने जान लिया अब शर्मा जी के बेटे ने जो किया, उस बारे में भी जानिए. तिलक वर्मा की ही तरह बाएं हाथ से खेलने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला भले ही फाइनल में ना चला हो मगर टीम इंडिया को विजय रथ पर दौड़ाते हुए फाइनल तक लाने में उनका सबसे बड़ा रोल रहा है. और उसी का नतीजा रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में खेली 7 पारियों में 44.85 की औसत और पूरे 200 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिषेक ने 19 छक्के लगाए हैं. इस प्रदर्शन के साथ अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के तो टॉप स्कोरर रहे ही. उसके अलावा T20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.

ऐसे ही नहीं वर्ल्ड नंबर 1 और वर्ल्ड नंबर 2 हैं

ICC बल्लबाजों की T20 रैंकिंग में भी अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का डंका बजता है, जहां अभिषेक फिलहाल वर्ल्ड नंबर वन हैं. वहीं तिलक वर्मा वर्ल्ड नंबर 2. और, जैसा प्रदर्शन करके ये दोनों एशिया कप 2025 से लौट रहे हैं, लगता नहीं की नई रैंकिंग में इनसे आगे फिलहाल कोई निकलेगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3H8g0wq