मेरठ में ईंट मारकर युवक की हत्या:किराना दुकान से सामान न खरीदने पर हुआ था विवाद

मेरठ के सरुरपुर के भूनी में युवक की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। थाने में तहरीर देने वाले अमित कुमार पुत्र वेदकुमार ने बताया कि रविवार रात वो अपने भाई मोनू के साथ गांव में ही किराना दुकान पर गया था। अमित ने बताया कि हम भाई अपनी भतीजी के लिए व्रत का सामान लेने चौराहे पर दुकान तक गए थे। वहां से लौटते वक्त हमें विकास मिला। विकास ने हमसे कहा कि तूने हमारी दुकान से सामान क्यों नहीं लिया। इसके बाद विकास ने हमें जातिसूचक शब्द कहे। हमने कहा कि ऐसा मत बोलो। सामान जहां से लेना हो ले सकते हैं। इसमें कोई बंदिश नहीं है। तभी वहां सोनू उर्फ मोतीलाल पहुंच गया। सोनू ने हमसे कहा कि तुम घर को चलो आज तुम्हें घर पर देखूंगा। इसके बाद हम दोनों भाई घर आ गए। घर में हमारे चाचा का बेटा पवन चबूतरे पर बैठा था। उसकी कुछ दोस्तों के साथ खाना, पीना चल रहा था। फिर इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ और वहां सोनू उर्फ मोतीलाल पुत्र जयवीर आ गया। सोनू ने आकर पवन की ईंटों से पीटकर हत्या कर दी। पवन राजमिस्त्री था। अमित ने आरोप लगाया कि पवन की हत्या मोतीलाल पुत्र जयवीर ने धमकी देने के बाद की है। आरोपी मोतीलाल ने पवन के कमर में और सिर पर ईंटों से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। 15 सेकेंड में 18 बार मारी ईंट
वहीं हत्या का लाइव सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक सामने से आता नजर आ रहा है। पूरा डेढ़ मिनट का सीसीटीवी है। सीसीटीवी मे आरोपी ईंट से पवन पर वार करता हुआ साफ नजर आ रहा है। उसने 15 सेकेंड में 18 बार ईंटों से आरोपी मोती ने पवन के सिर पर वार किया। उसे दोनों हाथों से बार-बार ईंट मारी। जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मोती फरार हो गया। पुलिस का कहना है
पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि सरुरपुर थाना क्षेत्र में दोनों युवकों में शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद दोनों युवक अलग-अलग हो गए। एक युवक वहीं सो गया। थोड़ी देर बाद दूसरा युवक आया और उसने ईंट से मारकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को रात ही अरेस्ट कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TNPc08Z