अयोध्या में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:फंदे से लटका मिला शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
अयोध्या के हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के सागरपट्टी पूरे राय में सोमवार सुबह एक 19 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है। किशोरी की पहचान राम मनोरथ की बेटी रोली के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सुबह मां ने रोली को चाय के लिए आवाज दी, लेकिन वह नहीं मिली। जब मां कमरे में गईं, तो उन्होंने रोली को पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर लटका हुआ पाया। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी आशीष सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतका इंटरमीडिएट की छात्रा थी। राम मनोरथ के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। रोली तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता राम मनोरथ दिल्ली में मजदूरी करते हैं। किशोरी की मौत की खबर फैलते ही गांव में लोग स्तब्ध हैं। हालांकि, आत्महत्या के वास्तविक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pZjaFnW
Leave a Reply