प्रधान पर निजी भूमि में मंदिर बनवाने का आरोप:ग्रामीण ने डीएम-एसडीएम से की शिकायत, पहले से बना है एक मंदिर

जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र के जखनियां गांव में ग्राम प्रधान पर अपनी पैतृक आवासीय भूमि पर जबरन मंदिर निर्माण कराने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का दावा है कि ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश के चलते आराजी संख्या 103 पर अवैध निर्माण करा रहे हैं। उनका कहना है कि यह भूमि उनके परिवार की पुरानी आबादी का हिस्सा है, जहां उनका पूरा परिवार बसा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, इस भूमि पर उनके पूर्वजों द्वारा निर्मित एक दुर्गा माता का पुराना मंदिर पहले से मौजूद है, जहां ग्रामीण पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर के जर्जर होने के कारण पीड़ित परिवार उसी के बगल में एक नया मंदिर बनवा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान राजनीतिक या चुनावी रंजिश के कारण उसी आराजी संख्या 103 पर जबरदस्ती और गुंडागर्दी के बल पर मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। प्रार्थी ने बताया कि प्रधान का घर इस आबादी क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान का यह कृत्य शांति व्यवस्था भंग करने जैसा है। पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से अपनी निजी आबादी भूमि पर प्रधान द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आदेश देने की अपील की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VGX0c12