टीम इंडिया की जीत पर मुरादाबाद में आधी रात जश्न:सिविल लाइंस में युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की, देशभक्ति के तरानों पर झूमे युवा

दुबई में रविवार को एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद मुरादाबाद में युवाओं ने जमकर जश्न मनाया। क्रिकेट प्रेमियों ने दिवाली से पहले ही दिवाली मनाई। जमकर आतिशबाजी की और हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के तरानों पर जमकर थिरके। मैच को लाइव देखने के लिए सिविल लाइंस में कमिश्नर ऑफिस के पास सड़क पर एक बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई थी। जैसे ही इंडिया ने मैच जीता तो क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। ढोल नंगाड़े बजने लगे। करीब घंटे भर तक युवा जश्न मनाते रहे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WE3hrTq