थाना भवन चेयरमैन और पति पर गंभीर आरोप:सभासदों ने पद के दुरुपयोग, सरकारी कार्य में दखल की शिकायत की

शामली के थाना भवन नगर पंचायत अध्यक्ष मुशायदा बेगम और उनके पति राव जमशेद पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं। सभासदों की शिकायत पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी शामली को जांच के आदेश दिए हैं। नवनिर्वाचित सभासदों देवेंद्र प्रताप शर्मा, महबूब, अर्चना सैनी, विशाल बॉबी अरोड़ा, मंजू और अंशुल गर्ग ने 7 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश शासन को आठ बिंदुओं पर एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अध्यक्ष मुशायदा बेगम अपने पद का दुरुपयोग कर कर्मचारियों पर दबाव बनाकर धन बल के माध्यम से गलत तरीके से दाखिल-खारिज करवा रही हैं। सभासदों का यह भी आरोप है कि अध्यक्ष स्वयं नगर पंचायत कार्यालय नहीं आतीं, बल्कि उनके पति राव जमशेद प्रशासनिक कार्यों में मनमानी करते हैं। इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष के सगे-संबंधी और उनके पति पर नगर पंचायत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी देकर गलत कार्य करवाने का आरोप भी है। जिलाधिकारी शामली ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिससे थाना भवन नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है। चर्चा है कि अध्यक्ष बनने के बाद बनी उनकी नई कोठी भी इस जांच के दायरे में आ सकती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3ClwtxM