कानपुर के मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़:मां के नाम पर पड़ा गांव का नाम, नवरात्रि में उमड़ती है भक्तों की भीड़

कानपुर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र स्थित भदरस गांव के मां भद्रकाली मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु माता को चुनरी, नारियल और ध्वजा अर्पित कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहे हैं। मंदिर का इतिहास और महत्व
यह मंदिर घाटमपुर से लगभग तीन किलोमीटर दूर भदरस गांव के किनारे स्थित है। स्थानीय मान्यता है कि गांव का नाम ही मां भद्रकाली के नाम पर पड़ा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां भद्रकाली की महिमा अपरंपार है और सच्ची श्रद्धा रखने वाले भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। भंडारा और मेले का आयोजन
नवरात्रि के दौरान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 101 कन्याओं को भोजन कराया गया और अन्य श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में बसंत पंचमी पर भी विशाल भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दूर से लोग शामिल होते हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया जाता है। भक्त अरविंद ने बताया कि वे हर साल नवरात्रि में माता के दर्शन करने आते हैं और माता की कृपा से उनके रुके हुए कार्य पूरे होते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6nzGsS8