महिला अस्पताल में बच्चों के प्रवेश पर रोक:संक्रमण रोकने के लिए आदेश, परिजन परेशान

जिला महिला अस्पताल की सीएमएस ने परिसर में बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अस्पताल प्रशासन ने यह कदम संक्रमण और वायरस के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से उठाया है। इस फैसले से मरीजों के परिजनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शहर निवासी अरुणेश कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी मरीज पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती है। मरीज की देखरेख के लिए मां अस्पताल के अंदर है, जबकि उनका बच्चा बाहर रुकने को मजबूर है। उन्होंने इस समस्या को लेकर 1090 और 112 हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई है। अरुणेश ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा, “बच्चा बाहर है और मां मरीज की देखभाल कर रही है, ऐसे में हम दोनों तरफ से परेशान हो रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रसव के दौरान भर्ती महिला के साथ केवल एक महिला तीमारदार को ही जाने दिया जा रहा है और बच्चों पर पूरी तरह रोक है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फोन पर बताया कि अस्पताल में बच्चों को लाने पर रोक संक्रमण और वायरस के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से लगाई गई है। सीएमएस ने भी पुष्टि की कि यह कदम मरीजों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हालांकि, मरीजों के परिजनों का कहना है कि अचानक लागू किए गए इस आदेश से उन्हें गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है ताकि उन्हें परेशानी न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nAsHz4X