भदोही में स्कूल में कक्ष का लोकार्पण:विधायक जाहिद बेग ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

भदोही नगर के मर्यादपट्टी स्थित मदरसा शम्शिया तेगिया में विधायक निधि से निर्मित एक कक्ष का लोकार्पण किया गया। समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने शिलापट्ट का अनावरण कर इस कक्ष को मदरसे के बच्चों को समर्पित किया। इस अवसर पर गत सत्र के मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। विधायक जाहिद बेग ने बताया कि यह कक्ष विधायक निधि से बनवाया गया है। उन्होंने इस कक्ष को मदरसे के छात्रों के लिए समर्पित करते हुए कहा कि इससे उन्हें बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक जाहिद बेग ने गत सत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। शोएब मलिक मदरसे के टॉपर रहे, जबकि आजम और मो. अनस खां ने अपनी-अपनी कक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। विधायक ने इन छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि सम्मान से उत्साह बढ़ता है और यह दूसरों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ज्ञान ऐसी संपत्ति है जिसे कोई छीन नहीं सकता और इसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी मिलता है। इस अवसर पर विधायक की पत्नी सीमा बेग भी मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि एक शिक्षित बेटी दो परिवारों को शिक्षित करती है। उन्होंने सभी बच्चियों को मन लगाकर पढ़ने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गुलजेब, जरताब खां, आफरीन बानो, आयशा, अर्सलान, शाजिया, खुशनुमा और राबिया सहित कई अन्य छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ. अजहर आसिफ, मो. अहमद खां, मौलाना कुतुबुद्दीन मिस्बाही, हाफिज तबरेज आलम, हाजी अहमद अंसारी, नुरैन खां, मजहर अंसारी, डॉ. अफरोज अंसारी, खुर्शीद खां, जमील अंसारी, दानिश खां और नुरुद्दीन अंसारी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। अंत में, मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना फैसल हुसैन अशर्फी ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/muR95rI