The Villain of Asia Cup: पत्रकार, रिश्वतखोर और भ्रष्टाचारी… एशिया कप में भारत की ट्रॉफी नापाक करने वाले मोहसिन नक़वी की ‘हिस्ट्रीशीट’

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल इतना ड्रामेटिक रहा कि इस पर आसानी से एक वेब सीरीज बनाई जा सकती थी, खासकर रिंकू सिंह के विनिंग शॉट के बाद. भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान का भारत से जीतना वो अफ़्साना है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.

इस जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ कि पाकिस्तान के मंत्री और एशिया क्रिकेट बोर्ड (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल ACC के अध्यक्ष होने के नाते विजय टीम को ट्रॉफी मोहसिन नक़वी के हाथों से दी जानी थी. लेकिन, सूर्यकुमार टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया.

नकवी पाकिस्तान के संघीय आंतरिक मंत्री है और वो भारत-पाक संघर्ष के समय कई भारत विरोधी पोस्ट कर चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को ये गंवारा नहीं था कि वो किसी ऐसे इंसान से ट्रॉफी ले, जो भारत के खिलाफ नापाक इरादे रखता है.

भारत के इंकार के बाद नकवी रविवार देर रात ट्रॉफी लेकर मंच से चले गए और भारत ने बिना ट्रॉफी के ही अपनी जीत का जश्न मनाया. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मुकाबला हमेशा से किसी जंग से कम नहीं रहा है, लेकिन इस बार का मैच और ज्यादा तनावपूर्ण था.

प्रधानमंत्री ने भारत की इस जीत को खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर बताया. हालांकि इस मैदान में भारत के पास दो ही ऑप्शन थे, जीत और हार. भारतीय टीम ने साबित कर दिया कि इस रण में कोई सीजफायर नहीं होगा और जीत से नीचे उसे कुछ कबूल नहीं.

mohsin naqvi

मोहसिन नक़वी की ‘हिस्ट्रीशीट’

अब मोहसिन नक़वी की कुंडली आपको बताते हैं, जो पत्रकारिता, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के रास्ते यहां तक आए हैं. मोहसिन नक़वी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा, वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. नकवी अपने मुखर भारत-विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं.

मोहसिन की शिक्षा- मोहसिन ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन लाहौर से की और हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका चले गए, जहां ओहियो यूनिवर्सिटी से उन्होंने जर्नलिज्म की डिग्री ली.

जर्नलिज्म करियर की शुरुआत- मोहसिन ने अपने करियर की शुरुआत जर्नलिज्म से की, जो पाकिस्तान लौटने के बाद धीरे-धीरे मीडिया उद्योग और राजनीति तक बढ़ गया. 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने अमेरिकी केबल न्यूज चैनल CNN में पहली नौकरी की.

नकवी ने पाकिस्तान लौटकर अपने इस काम को धंधे में बदल दिया. उन्होंने City News Network (City42) की स्थापना की, जो पाकिस्तान का एक प्रमुख 24/7 न्यूज चैनल है. उन्हें आज ऐसे नेता के रूप में जाना जाता है, जिसकी मीडिया क्षेत्र में अच्छी पकड़ है.

राजनीति में प्रवेश- मोहसिन ने अपना सियासी सफर 2010 के दश्क के आखिर में PML-N (Pakistan Muslim League-Nawaz) के साथ शुरू किया. 2022 में वे पंजाब सूबे के अस्थायी मुख्यमंत्री बने. इस दौरान, उन पर चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन और अधिकारियों के अवैध तबादलों के भी आरोप लगाए गए.

क्रिकेट प्रशासन में कदम- फरवरी 2024 में PCB चेयरमैन बनने. PCB में आने के बाद अगला कदम उन्होंने ACC के अध्यक्ष के तौर पर बढ़ाया.

एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन

जब टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्राफी लेने से इंकार कर दिया, तो वह ट्रॉफी अपने साथ ले गए. बता दें, भारतीय टीम ने एमिरेट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरौनी से ट्रॉफी लेने का अनुरोध किया था, लेकिन इसे माना नहीं गया.

BCCI ने मोहसिन की हरकत को बचकाना बताया

BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि यह अप्रत्याशित है, बहुत बचकाना है. उन्होंने बताया कि मोहसिन की इस हरकत को वह नवंबर में दुबई में होने वाली ICC की बैठक उठाएंगे.

भारत ने जीत एशिया कप के सभी मैच

भारत ने एशिया कप के सभी सात मैच में जीत दर्ज की है. इनमें से 3 मैच पाक के साथ खेलें गए. जिसके बाद ये भारत के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है और पूरे भारत में जश्न का महौल है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/485Q3iD