7000 रुपये से भी कम में मिल रहा 32 इंच का Smart TV, देखें बजट में 5 शानदार ऑफर
Amazon Great Indian Festival 2025 में 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर गिर गई हैं. अब आप 7,000 रुपये से भी कम में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. कॉम्पैक्ट स्पेस या सेकेंडरी सेटअप के लिए ये टीवी परफेक्ट हैं और इनमें HD डिस्प्ले, स्मार्ट कनेक्टिविटी और दमदार साउंड जैसे फीचर्स मिलते हैं. चलिए देखते हैं 5 शानदार डील्स.
VW 80 cm Playwall Frameless Series VW32F5
VW का यह 32 इंच टीवी HD Ready डिस्प्ले, 24W स्टीरियो साउंड और फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है. इसमें Android-बेस्ड स्मार्ट फीचर्स और OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. कॉम्पैक्ट घरों या पहली बार स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए यह एक वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है. अमेजन पर यह बहुत कम कीमत में मिल रहा है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है.
Acer G Plus 32 Google TV
Acer G Plus Google TV HDR10 डिस्प्ले, Dolby Audio और डुअल-बैंड Wi-Fi के साथ आता है. इसमें 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है जो स्मूद परफॉर्मेंस देता है. Amazon सेल में यह टीवी परिवारों के लिए बजट में एक शानदार एंटरटेनमेंट ऑप्शन साबित हो रहा है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.
Samsung 80 cm HD Ready Smart LED TV
Samsung का यह टीवी PurColor और Mega Contrast टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी देता है. Dolby Digital Plus साउंड और स्क्रीन शेयरिंग जैसे फीचर्स इसे एक प्रीमियम लेकिन बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बनाते हैं. डबल पैनल वारंटी के साथ यह लंबे समय तक टिकाऊ साबित हो सकता है. इसकी कीमत 11,990 रुपये है.
LG 80 cms (32 inches) LR570 Series
LG का LR570 सीरीज टीवी α5 Gen 6 प्रोसेसर और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है. इसमें गेम ऑप्टिमाइजर और AI साउंड फीचर दिए गए हैं. वेबओएस प्लेटफॉर्म पर चलने वाला यह टीवी स्टाइलिश डिजाइन और ब्रांड ट्रस्ट के साथ मिड-रेंज खरीदारों के लिए बेस्ट चॉइस है. इसकी कीमत 12,490 रुपये है.
Redmi Xiaomi 80 cm F Series HD Ready
Redmi Xiaomi का यह टीवी Fire OS और Alexa सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12,000+ ऐप्स, डॉल्बी ऑडियो और DTS Virtual:X साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके बेजल-लेस डिजाइन और डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट की वजह से यह OTT कंटेंट लवर्स के बीच सबसे पॉपुलर बन रहा है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/V0Uginw
Leave a Reply