हापुड़ में बीमा फ्रॉड का खुलासा:माता-पिता की सड़क हादसे में मौत दिखाकर 39 करोड़ का फर्जी क्लेम, 2 गिरफ्तार
हापुड़ में एक बेटे पर अपने माता-पिता, पत्नी और भाई के हत्या करके बीमा के 39 करोड़ रुपयों को हड़पने का आरोप है। FIR के मुताबिक, आरोपी के पिता ने 50 से ज्यादा कंपनियों में बीमा पॉलिसी ली थी। शक होने पर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने बीमा के रुपयों के लिए हत्या की है। पुलिस ने हत्याओं की जांच के लिए एक टीम गठित की है। मामला मेरठ जिले का है। जबकि बीमा कंपनी ने हापुड़ में FIR दर्ज कराई है। अब सिलसिलेवार पढ़िए खबर मेरठ के गंगानगर के रहने वाले मुकेश सिंघल एक फोटोग्राफर थे। उनकी मेरठ बाजार में ही फोटो स्टूडियो था। इनकी पत्नी प्रभा देवी हाउस वाइफ थीं। इनका एक बेटा है विशाल। विशाल की पत्नी की मौत हो चुकी है। विशाल ने अपनी पत्नी का बीमा कराया था। पत्नी की मौत के बाद विशाल को बीमा के 30 लाख रुपए मिले थे। इसके बाद से एक पैटर्न बन गया। FIR के मुताबिक, 2017 में विशाल बाइक से अपनी मां प्रभा देवी के साथ से पिलखुवा आया था। वहां पर बाइक का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मां की मौत हो गई थी। प्रभा की मौत के बाद विशाल को बीमा कंपनियों से करीब 80 लाख रुपए मिले थे। 27 मार्च 2024 को विशाल के पिता मुकेश सिंघल गढ़ गंगा स्नान करे गए थे, वहां से लौटते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद विशाल ने पिता के बीमा के रुपयों को लेने के अप्लाई किया। मुकेश के नाम पर 50 से ज्यादा बीमा कंपनियों में इंश्योरेंस थे, जिन्हें विशाल ने क्लेम करा लिया। बीमा के करीब डेढ़ करोड़ रुपए विशाल को मिले हैं। इसी दौरान विशाल ने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में बीमा क्लेम किया तो कंपनी को शक हुआ। शक के आधार पर कंपनी के एआर (अधिकृत प्रतिनिधि) संजय कुमार ने विशाल कुमार के खिलाफ हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 12–15 लाख की आय, 39 करोड़ का बीमा संजय कुमार ने बताया कि मुकेश सिंघल निवा बूपा के साथ-साथ टाटा एआईजी, मैक्स लाइफ, टाटा एआईए, आदित्य बिड़ला, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स लाइफ सहित 50 से ज्यादा कंपनियों के बीमा पॉलिसी धारक थे। उनकी सालाना आय 12 से 15 लाख रुपए थी, जबकि उनका कुल बीमा क्लेम करीब 39 करोड़ रुपए हैं। हादसे की कहानी पर उठे सवाल संजय कुमार ने बताया कि विशाल कुमार ने बीमा क्लेम में दावा किया था कि उनके पिता मुकेश सिंघल की मौत 27 मार्च 2024 को दोपहर गढ़ गंगा से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में हुई। लेकिन नवजीवन अस्पताल में हादसे का समय रात 8 बजे दर्ज है। वहीं, आनंद अस्पताल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की चोटें भी आपस में मेल नहीं खा रहीं। रिपोर्ट में मौत का कारण मौत से पहले लगी चोट से हुआ शॉक बताया गया है, जो सड़क हादसे से बिल्कुल अलग है। जांच में ना सहयोग, उल्टा रिश्वत की पेशकश संजय कुमार ने बताया कि विशाल कुमार ने हमारी जांच के दौरान सहयोग नहीं किया। कई अहम दस्तावेज उपलब्ध कराने से बचते रहे। उन्होंने हमारे एक अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश की ताकि क्लेम जल्द पास हो जाए। इससे उनके धोखाधड़ी में शामिल होने की आशंका और गहरी हो गई। गवाहों के बयान भी बिके निकले पड़ोसियों ने पहले विशाल की कहानी का समर्थन किया, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि गवाहों को पैसे देकर बयान दिलवाए गए। इसके अलावा आरोपी के आधार और पैन कार्ड में उम्र से जुड़े झोल मिले, जो आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते। हादसे में शामिल वाहन और उसके कागजात भी आरोपी ने नहीं दिखाए। जांच में यह भी सामने आया कि मुकेश सिंघल को पहले नवजीवन अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बेटे ने इसे छुपाया। इलाज का भुगतान पूरी तरह नकद में हुआ, किसी डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबूत नहीं है। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि घटना सार्वजनिक स्थान पर हुई बताई गई, लेकिन न तो कोई चश्मदीद गवाह है और न ही मीडिया रिपोर्ट। गुप्त जांच में यह शक भी गहराया कि आरोपी पहले भी मां और भाई की संदिग्ध मौतों पर बीमा क्लेम ले चुका है। इन्हीं जांचों और शक के आधार पर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एआर (अधिकृत प्रतिनिधि) संजय कुमार ने विशाल के खिलाफ पहले मेरठ में शिकायत की। वहां केस दर्ज होने पर वह हापुड़ कोतवाली पहुंचे। यहां पर शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दर्ज FIR के आधार पर आरोपी के माता पिता, पत्नी और भाई के मौत की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। मामले में सभी एंगल पर जांच की जा रही है। ये खबर भी पढ़ेंः- प्रयागराज के इंजीनियर ने पत्नी की हत्या करके फांसी लगाई:सुसाइड से पहले दोस्त को VIDEO भेजा, दोनों गुरुग्राम में जॉब करते थे प्रयागराज के इंजीनियर ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद भी सुसाइड कर लिया। दोनों एक ही कंपनी में इंजीनियर थे। हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर शाम की घटना है। पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद बात हत्या और सुसाइड तक पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wMKujm2
Leave a Reply