दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़:भक्तों ने की मां महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना

उन्नाव में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की विशेष पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारें देखी गईं। राजधानी मार्ग स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में भोर से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। दिन भर मां का पूजा-पाठ चलता रहा। मंदिरों में बज रहे देवी गीतों और भजनों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। राजधानी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के पंडित विनोद पांडे ने बताया कि मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कई श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर और दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां को प्रसन्न किया। नगर के विभिन्न स्थानों पर जागरण का आयोजन किया गया, जहां महिला श्रद्धालुओं ने माता के भजन-कीर्तन गाए। श्रद्धालु अपने हाथों में नारियल, चुनरी, धूप, दीप और नैवेद्य से सजी पूजा की थाल लेकर दर्शन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। मंदिर के पट खुलते ही भक्तों में पहले दर्शन करने की होड़ मच गई। कंचन नगर स्थित कंचनामाई मंदिर, महेश मार्ग स्थित सिद्धिधात्री मंदिर, डाकतार कॉलोनी स्थित सोमा गौरी मंदिर, गांधीनगर स्थित काली मंदिर, पोनीरोड झंडे चौराहा स्थित झंडेश्वर मंदिर, बिन्दानगर स्थित दुर्गा मंदिर, बालूघाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ और गंगा विशुनघाट दुर्गा मंदिर सहित कई अन्य देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों के बाहर मेले जैसा नजारा था। पूजा सामग्री की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों पर भी श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। कई श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना के लिए उपवास रखा। देर शाम तक मंदिरों में देवी भक्तों का दर्शन के लिए आने का सिलसिला जारी रहा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sTxMl0O