प्रयागराज जिला पंचायत को आत्मनिर्भर बनाएं:CM ने जिला पंचायत अध्यक्ष से वीडियो कांफ्रेंस में किए सवाल, कैसे बढ़ेगा आय का श्रोत
विकसित यूपी 2047 में समृद्धि का शताब्दी पर्व महाभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के पंचायत जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। प्रयागराज का नंबर आने पर सीएम ने सीधे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. बी.के. सिंह से पूछा कि पंचायत की आय के स्रोत क्या हैं और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौन-सी योजना बनाई गई है। जवाब में डॉ. सिंह ने बताया कि फिलहाल जिला पंचायत की आय लाइसेंस, टैक्स और खनन से करीब 6 करोड़ रुपये है, जबकि शासन से 60 करोड़ रुपये का ग्रांट मिलता है। आय बढ़ाने के लिए मऊआइमा में चार बीघे जमीन पर मैरिज हॉल बनाने की योजना है। इसके अलावा पंचायत के अधीन संचालित पांच इंटर कॉलेजों में दुकानें बनाने, दो अन्य स्थानों पर 5,000 और 8,000 वर्गमीटर भूमि पर व्यावसायिक निर्माण कराने और टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 12 बिंदुओं पर मांगा फीडबैक
मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत से प्रशासनिक अफसरों की कार्यप्रणाली, विकास कार्य, कौशल विकास और जनप्रतिनिधियों की भूमिका समेत 12 बिंदुओं पर फीडबैक मांगा है। एक सप्ताह के भीतर यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जाएगी। इसके साथ ही सरकार के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। ब्लॉक प्रमुखों से सीधी बात नहीं हो सकी वीसी में जिले के 23 ब्लॉक प्रमुख और करीब 2,000 क्षेत्र पंचायत सदस्य भी जुड़े। हालांकि, प्रयागराज के किसी ब्लॉक प्रमुख से मुख्यमंत्री की सीधी बातचीत नहीं हो सकी। बैठक के दौरान एनआईसी सभागार में सीडीओ हर्षिका सिंह, जिला विकास अधिकारी गोपाल कुशवाहा, अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। जिला पंचायत के सदस्य भी रहे शामिल इस संवाद में जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव, कुलदीप त्रिपाठी, अशोक, रामअधार बिंद, बबीता बिंद, जंग बहादुर मौर्य, आशीष भाटिया सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5Y4BjcM
Leave a Reply