पीलीभीत में बस-कार की टक्कर, एक युवक की मौत:चार गंभीर रूप से घायल; कार पूरी तरह से डैमेज
पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नेशनल हाईवे पर हरसिंगपुर मोड़ के पास सुबह करीब 4:30 बजे एक तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मृतक की पहचान लखनऊ के कटनगरा निवासी अभिषेक यादव (पुत्र कल्लू यादव) के रूप में हुई है। अभिषेक अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चला रहा था और अपने साथियों के साथ पूर्णागिरि जा रहा था। हरसिंगपुर मोड़ पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। घायलों में बिजनौर के नईमाबाद निवासी सागर यादव, रहीमाबाद निवासी शिव यादव और सचिन, तथा लखनऊ के गोसाईगंज निवासी अजस सिंह यादव शामिल हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष पवन पांडे ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार और मोड़ों पर लापरवाही से वाहन चलाना अक्सर हादसों का कारण बनता है। मृतक अभिषेक यादव के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे लखनऊ से पीलीभीत के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bjVwqL5
Leave a Reply