औरैया के अछल्दा में ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत:दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर हादसा, पहचान नहीं हो पाई

अछल्दा दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सोमवार सुबह एक यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। कानपुर से इटावा की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक अछल्दा के बैशाली गांव के सामने नींद आने के कारण नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद पीछे आ रहे एक लोको पायलट ने ट्रैक पर शव देखा और तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन से आरपीएफ को मेमो भेजा गया, जिसके बाद जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। मृतक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। केवल एक टूटा हुआ आईटेल मोबाइल फोन बरामद हुआ। मृतक की अनुमानित आयु लगभग 35 वर्ष है। उसने नीली जीन्स और हल्की गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। घटना की सूचना सुबह 6:20 बजे आरपीएफ को मिली थी। आरपीएफ के राजेंद्र सिंह और धीरज कुमार ने बैशाली गांव के सिग्नल के पास अप ट्रैक पर शव की पुष्टि की। फिलहाल, मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qGE3jwR