संभल की टायर फैक्ट्री में लगी आग:चिंगारी से केमिकल में फैली, कोई जनहानि नहीं; मजदूर कर रहे थे सफाई
संभल में एक पुराने टायर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। यह घटना कैलादेवी थाना क्षेत्र के भमौरी पट्टी गांव में हुई। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी थी और उसे फिर से चालू करने के लिए मजदूर साफ-सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान एक टायर में आग लगाई गई, जिससे निकली चिंगारी पास रखे केमिकल तक पहुंच गई और आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें ऊंची उठने लगीं और घना धुआं फैल गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल फैक्ट्री मालिक को सूचना दी गई। मौके पर ग्रामीण भी जमा हो गए। फैक्ट्री में फायर इंस्ट्रूमेंट लगे थे, लेकिन केमिकल में लगी भीषण आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फैक्ट्री मालिक शाहिद अनवर ने बताया कि फैक्ट्री को दोबारा शुरू करने के लिए मजदूरों को लगाया गया था, तभी यह घटना हुई। उन्होंने पुष्टि की कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। शाहिद अनवर ने यह भी कहा कि किसकी लापरवाही से आग लगी, इसकी जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bjWT3hM
Leave a Reply