हरियाणा की तहसीलों में आज से पेपरलेस वर्क:खुद रजिस्ट्रेशन कर अपॉइंटमेंट लें, सिर्फ फोटो-बायोमैट्रिक के लिए जाना; कुरुक्षेत्र से CM करेंगे लॉन्च
हरियाणा की तहसीलों में आज सोमवार से पेपरलेस वर्क चलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र की बाबैन तहसील से इस प्रोजेक्ट को पब्लिक को समर्पित करेंगे। तहसील में पेपरलेस रजिस्ट्री (डीड) के साथ सीमांकन पोर्टल, वॉट्सऐप चैटबॉट और राजस्व न्यायालय मामला प्रबंध प्रणाली भी लागू होगी। इस ऑनलाइन प्रक्रिया में संपत्ति खरीदार और विक्रेता अपनी सुविधानुसार किसी भी समय (24×7) साइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। साथ ही अपनी मर्जी के मुताबिक अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। डीड के लिए उनको बार-बार तहसील जाने से भी छुटकारा मिलेगा। सिर्फ डीड के वक्त ही फोटो और बायोमेट्रिक के लिए तहसील जाना है। अफसरों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट आम जनता के लिए लैंड रजिस्ट्रेशन सिस्टम को सरल और कारगर बनाने के लिए बनाया गया है। पहले, अपॉइंटमेंट के दिन ही डॉक्यूमेंट की जांच होती थी, जिससे आपत्तियों या दस्तावेजों की कमी के कारण डीड पंजीकरण में 30% तक फेल हो जाते थे। अब, इस टेम्प्लेट-आधारित आवेदन मॉड्यूल के साथ, आवेदन को वेरिफाइ के लिए संबंधित तहसील कार्यालय भेजा जाएगा और उसी पोर्टल पर अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, आवेदक भुगतान प्रक्रिया पूरी कर सकता है और अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक कर सकता है। अब जानिए नई और पुरानी प्रक्रिया में क्या है अंतर… सरकार इन 2 टेक्नोलॉजी को दे रही प्रायोरिटी… नई प्रक्रिया से नुकसान भी होगा
अर्जीनवीस अशोक कुमार ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से अर्जीनवीस के काम पर असर पड़ेगा। डीड के लिए ऑनरशिप के डॉक्यूमेंट अर्जीनवीस के हाथ से जाते थे। अर्जीनवीस पहले ही डॉक्यूमेंट की जांच करके आगे भेजता था, जिससे एक ही दिन में कई डीड हो जाती थी। एक दिन में कई डीड होने से सरकार का रेवन्यू बढ़ता था। नई प्रक्रिया में 8 दिन का समय रखा गया है। अर्जीनवीस को दी गई ट्रेनिंग
नई प्रक्रिया के लिए अधिकारियों के साथ अर्जीनवीस को भी ट्रेनिंग दी गई है। उनको नए टेम्प्लेट के बारे में बताया गया है। गुरुवार से शनिवार तक 3 दिन की ट्रेनिंग में रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्यूमेंट जांच करने की प्रक्रिया बताई गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uoMqG7v
Leave a Reply