मुंबई में रिटायर्ड एयरलाइन कर्मचारी ने 30 साल बाद की पत्नी की हत्या, वजह ने पुलिस को चौंकाया, मोबाइल ने खोला राज
महाराष्ट्र में मुंबई के पवई इलाके में एक रिटायर्ड एयरलाइन कर्मचारी ने पिछले करीब 30 सालों से अलग रह रही पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति से मौके से भाग निकला. छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति की पहचान राजीव चंद्रकांत लाला के रूप में हुई है. मृतका की पहचान 54 वर्षीय शालिनी देवी के रूप में हुई है.
पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि दोनों की शादी साल 1993 में हुई थी, लेकिन घरेलू विवादों के चलते वे 1995 से अलग रह रहे थे। शनिवार की रात राजीव पवई स्थित अपनी पत्नी के घर कुछ दस्तावेज लेने पहुंचा था. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर राजीव ने तकिये से मुंह दबाकर शालिनी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदहवास हालत में वहां से भाग निकला.
मोबाइल और कार की चाबी से हुआ खुलासा
डीसीपी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी अपना मोबाइल और कार की चाबी मौके से छोड़कर भाग गया. जब पुलिस वहां पहुंची तो इन चीजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. इसी दोनों सबूत के चलते पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
अक्सर होते थे झगड़े
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों के बीच अलग रहने के बाद भी अक्सर झगड़े होते रहते थे. दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. इससे पहले भी आरोपी पति कई बार महिला के साथ मारपीट कर चुका था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है. अभी तक आरोपी ने हत्या कैसे की सिर्फ इस बारे में बताया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8aDPBkq
Leave a Reply