महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार, कई जिलों में आई बाढ़, 24 घंटों में 10 लोगों ने गंवाई जान
महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल मराठवाड़ा क्षेत्र का है. यहां बारिश की वजह से पिछले 24 घंटों में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान करीब 11,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सरकार की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है.
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को बाढ़ की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मराठवाड़ा क्षेत्र में जारी भारी बारिश के बीच नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के छत्रपति संभाजीनगर, बीड, हिंगोली, जालना, लातूर, नांदेड़, धाराशिव, परभणी और सोलापुर जिलों के कलेक्टर भी शामिल हुए.
इन जिलों की हालत ज्यादा खराब
मीडिया रिपोर्टस मुताबिक, मराठवाड़ा छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन जिलों में अभी भी भारी बारिश का क्रम जारी है. वहीं जयकवाड़ी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ जिलों के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. पानी भरने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
मराठवाड़ा में 20 सितंबर से हो रही बारिश
बताया जा रहा है कि 20 सितंबर से लगातार हो रही बारिश के कारण मराठवाड़ा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है, जिससे हजारों हेक्टेयर जमीन पर फसलों, घरों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. कई गांवों का संपर्क टूट गया है और निचली सड़कें और पुल डूब गए हैं. भारी बारिश की वजह मराठवाड़ा क्षेत्र को बहुत नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार की तरह सोमवार को भी तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, सोमवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है. अधिकारी कई जिलों में माइक के जरिए लोगों को बाढ़ की चेतावनी दे रहे हैं. लोगों से सुरक्षति स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है. अधिकारियों ने सेना के साथ एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट रखा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JBN3hKF
Leave a Reply