Viral: ऑर्डर पिक करने के बाद Zomato डिलीवरी बॉय ने कही ऐसी बात, इमोशनल हो गया कस्टमर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फूड डिलीवरी एग्जिक्यूटिव का छोटा-सा लेकिन बेहद भावुक संदेश चर्चा में है. यह वाकया तब सामने आया जब एक ग्राहक ने अपने जोमैटो ऑर्डर से जुड़ी बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा किया. देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई और लाखों लोगों तक पहुंच गई. ये कहानी उन तमाम अनसुने हीरो की है जो अपनी चुनौतियों से जूझते हुए भी दूसरों की जरूरत पूरी करने के लिए डटे रहते हैं.
इस पोस्ट में स्तुति नाम की महिला ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें डिलीवरी बॉय ने लिखा कि मैंने आपका ऑर्डर पिक कर लिया है. जल्द ही डिलीवर करूंगा. नमस्ते, मैं डीफ हूं. सुन नहीं सकता और बोल नहीं पाता. मैं आपको मैसेज करूंगा, कृपया ध्यान दें.’
क्यों मोटिवेशनल है ये कहानी
इतने सीधे और सादे शब्दों में कही गई यह बात सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए सिर्फ एक अपडेट नहीं थी, बल्कि हिम्मत और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन गई. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि अपने परिवार के लिए आदमी क्या कुछ नहीं करता!
पोस्ट पर अब तक नौ लाख से भी ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोग इस डिलीवरी एग्जिक्यूटिव की प्रोफेशनलिज्म और जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. तमाम यूज़र्स ने लिखा कि मुश्किल हालात में भी उसने बिना शिकायत किए अपने काम को प्राथमिकता दी, और यही उसकी असली ताकत है.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि यही वजह है कि मैं हमेशा टिप देता हूं. हमें कभी पता नहीं होता कि खाना लाने वाला शख्स किन हालात से गुजरकर हमारी डोरबेल तक पहुंच रहा है. दूसरे ने लिखा कि कभी-कभी एक छोटा-सा इशारा, जैसे पानी ऑफर करना, भी उनके लिए बड़ी राहत और ख़ुशी लेकर आता है. एक तीसरे ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि यह शख्स बहाने नहीं बना रहा, बल्कि चुनौतियों के बावजूद मेहनत करके अपनी जिंदगी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है.
यहां देखिए पोस्ट
Things men do for their family! pic.twitter.com/pMsYXNodH8
— Stutii (@Sam0kayy) September 25, 2025
इन घटनाओं से साफ़ है कि हमारे चारों तरफ़ कई लोग हैं जो अपने संघर्षों के बावजूद पीछे नहीं हटते. वे कठिनाइयों को अपने हौसले के आगे झुकने नहीं देते. उनकी मेहनत सिर्फ़ उनके परिवार की रोजी-रोटी ही नहीं चलाती, बल्कि हमें यह भी सिखाती है कि जीवन में बहाने नहीं, बल्कि कोशिशें मायने रखती हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZbEDLzf
Leave a Reply