वाराणसी में दिखा भारत के जीत का जश्न:जमकर हुई आतिशबाजी,सीएम ने X पर लिखा- ‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी

भारत ने रविवार रात नौंवी बार एशिया कप क्रिकेट का फाइनल जीत कर अपने बुलंद इरादों की झलक दिखा दी। 41 साल के एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। इसमें भारत ने पाकिस्तान को जोरदार पटखनी दी। पांच विकेट को पड़ोसी देश को हरा दिया। काशी के सड़कों पर जमकर आतिशबाजी जीत का चौका लगते ही वाराणसी में लोग जश्न में झूम उठे। इसके साथ ही सैकड़ों युवा हाथों में तिरंगा लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से देर रात तक यहां पहुंचते रहे और भारतीय टीम की जीत का जमकर जश्न मनाया। कुछ युवाओं ने सड़क पर आतिशबाजी की तो कुछ ने दुर्गा पंडाल के बीच तिरंगे के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। सीएम योगी ने दी बधाई शोभित तिवारी ने कहा कि इस पूरे मैच में रोहित और विराट की कमी जरा भी नहीं खाली नए खिलाड़ियों ने तो गदर काट दिया। बनारस के चौराहा पर युवा जोर-जोर से भारत माता की जय किनारे भी लगाते दिखे वहीं इस बीच योगी आदित्यनाथ ने भी अपने फेसबुक पर लिखा ‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन! पांच विकेट से जीता भारत भारत के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक टिके रहकर टीम को अभूतपूर्व जीत दिलाई। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Sx4ZAlj