रिंकू के चौके से भारत बना चैंपियन:एशिया कप में जीत के बाद अलीगढ़ में फूटे पटाखे, लोगों ने तिरंगा लहराकर मनाई जीत की खुशी
दुबई में हो रहे एशिया कप में भारत रविवार को चैंपियन बना। पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भारत ने 9वीं बाद एशिया कप अपने नाम किया है। अलीगढ़ के लिए विशेष बात यह रही कि क्रिकेटर रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर भारत को यह जीत दिलाई। भारत की पाकिस्तान पर जीत होते ही अलीगढ़ में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। लोग हाथों में तिरंगे झंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और देर रात तक पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाते रहे। वहीं लोग अलीगढ़ के रिंकू सिंह की भी तारीफ करते रहे। रिंकू के स्टेडियम में खिलाड़ियों ने मनाया जश्न एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। पाकिस्तान से 147 रन का लक्ष्य पाकर उतरी भारतीय टीम ने महज 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। आखिरी चौका अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने मारा और जीत को भारत के नाम कर दिया। इस दौरान महुआखेड़ा स्थित रिंकू सिंह के स्टेडियम में खिलाड़ी टकटकी लगाकर टीवी स्क्रीन के सामने बैठे रहे। जैसे ही भारत की जीत हुई, सभी झूम उठे और एक दूसरे को बधाई देकर जीत का जश्न मनाया। चौराहों पर लोगों जमकर की आतिशबाजी देर रात लगभग 12 बजे जैसे ही भारत की जीत हुई, लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। क्रिकेट प्रेमियों ने अपने घर के बाहर पटाखे फोड़े, वहीं क्रिकेट के दीवाने सड़कों पर भी उतर आए। लोगों ने चौराहों पर अनार और आतिशबाजी की और भारत की जीत का जश्न मनाया। लोगों का कहना था कि भारतीय टीम ने एक बार फिर पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। क्योंकि जब भी पाकिस्तान के साथ भारत का मैच होता है, तो यह सिर्फ खेल नहीं रह जाता, बल्कि देश की प्रतिष्ठा बन जाता है। भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीतकर सभी देश वासियों का मान बढ़ाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/q1RxpjM
Leave a Reply