Viral Video: मालिक के साथ कुत्ते ने किया जबरदस्त डांस, भांगड़ा स्टाइल में दी परफॉर्मेंस

Viral Video: मालिक के साथ कुत्ते ने किया जबरदस्त डांस, भांगड़ा स्टाइल में दी परफॉर्मेंस

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो हमें चौंकाता भी है और चेहरे पर मुस्कान भी ले आता है. खासकर जानवरों से जुड़े वीडियो तो इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसने हजारों लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो में इंसान और उसके पालतू जानवर का ऐसा संगम देखने को मिला है. जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे और साथ ही हैरान भी रह जाएंगे.

वीडियो में एक शख्स अपने छोटे से पॉमेलियन कुत्ते के साथ डांस करता नजर आ रहा है. पहली नजर में तो लगता है जैसे यह एक साधारण डांस वीडियो है, लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, नजारा बिल्कुल बदल जाता है. दरअसल, कुत्ता भी मालिक के साथ डांस फ्लोर पर कदम से कदम मिलाने लगता है. यही वजह है कि यह वीडियो खास बन जाता है.

कुत्ते ने मालिक के साथ किया डांस

क्लिप की शुरुआत में दिखता है कि शख्स पारंपरिक धोती पहने हुए है. वह अपने प्यारे कुत्ते का पंजा पकड़कर जैसे ही डांस शुरू करता है, कुत्ता भी पूरे जोश से दो पैरों पर खड़ा हो जाता है. इसके बाद तो मानो दोनों के बीच एक जुगलबंदी शुरू हो जाती है. गाने की बीट्स के साथ कुत्ता अपने मालिक के मूव्स कॉपी करता है और छोटे-छोटे कदमों से भांगड़ा करने लगता है.

कुत्ते का बैलेंस और ऊर्जा देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि यह कोई साधारण पालतू जानवर है. उसकी आंखों के हावभाव और झूमने का अंदाज़ इतना मजेदार है कि देखने वाला अपनी हंसी रोक ही नहीं पाता. कुछ पल के लिए तो लगता है जैसे यह कुत्ता भी किसी डांस शो का पार्टिसिपेंट हो.

दिखाए गजब के मूव्स

वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, इंसान और कुत्ते की जोड़ी एक ताल में डांस करती है. कभी दोनों एक-दूसरे को देखकर स्टेप्स मिलाते हैं, तो कभी अचानक से कुत्ता खुद ही नए मूव्स निकाल देता है. यह सब देखकर यूजर्स हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कुछ ही समय में इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है. वीडियो की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी कि अब यह चर्चा का विषय बन चुका है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/n4uchz7