Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा के करीबियों की प्रॉपर्टी सील, 27 को जेल भेजा… अब तक क्या-क्या हुआ एक्शन?

Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा के करीबियों की प्रॉपर्टी सील, 27 को जेल भेजा… अब तक क्या-क्या हुआ एक्शन?

बरेली हिंसा के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इस मामले में पुलिस अब तक मौलाना तौकीर रजा सहित 27 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, फरार चल रहे बाकी आरोपियों की भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर भी अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मौलाना को पनाह देने वाले के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण(BDA) ने बड़ी कार्रवाई की है.

शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को बरेली में जुमा की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए. लोगों के हाथों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर थे. लोग इस्लामिया ग्राउंड की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की. इस बीच भीड़ हिंसक हो गई और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश.

हिंसा में 22 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

इस हमले में 22 पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस मौलाना तौकीर रजा सहित 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस के साथ-साथ अब BDA ने भी मौलाना तौकीर को पनाह देने वालों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है. तौकीर रजा के करीबी फरहत और उसके भाई आरिफ के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की हुई है.

तौकीर रजा के करीबियों पर कार्रवाई

बीडीए ने स्काईलार्क होटल, फ्लोरा गार्डन बैंकेट हॉल और हाफम लॉन बैंकेट हॉल को सील किया है. बबाल वाले दिन पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को फरहत के घर फाइक एंक्लेव से गिरफ्तार किया था. पुलिस मौलाना को शरण देने वाले फरहत और उसके बेटे अमीर को पहले ही भेज चुकी है. भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन के साथ-साथ बीडीए ने प्रॉपर्टी पर सीलिंग कार्रवाई की है.

आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

जानकारी देते हुए एसपी सिटी मानुष परिक में बताया की बवाल में रविवार को 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अब तक कुल 27 लोग मौलाना तौकीर समेत जेल भेजे गए हैं. सीसीटीवी और वीडियो सबूतों के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. मौलाना तौकीर रजा और पार्टी का पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खा को दंगे का मुख्य आरोपी माना जा रहा है. जांच में सामने आया है कि हिंसा वाले दिन 50 व्हाट्सएप कॉल कर भीड़ को बुलाया था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qsHN73L