Viral Video: दोस्तों की बातें सुन लोटपोट हुआ दूल्हा, बैठे-बैठे लोगों ने पंडित के साथ कर दिया खेल

Viral Video: दोस्तों की बातें सुन लोटपोट हुआ दूल्हा, बैठे-बैठे लोगों ने पंडित के साथ कर दिया खेल

इंडियन वेडिंग का नाम सुनते ही हर किसी के मन में खुशियों, रस्मों और हंसी-ठिठोली का माहौल घूमने लगता है. भारतीय शादियों की खासियत ही यही होती है कि यहां हर रस्म के साथ हंसी-मजाक और मस्ती भी जुड़ी होती है. दूल्हा-दुल्हन तो इस मौके पर आकर्षण का केंद्र होते ही हैं, लेकिन कई बार दूल्हे के यार पूरी महफिल पर छा जाते हैं. कभी अपने जबरदस्त डांस से तो कभी शरारतों से ऐसा माहौल बना देते हैं कि सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया है.

इस वीडियो में शादी का मंडप सजा है. दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेकर मंडप में बैठे हैं और पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं. सब कुछ बिलकुल सामान्य चल रहा होता है कि तभी दूल्हे के दोस्त अपनी शरारतों से माहौल हल्का-फुल्का बना देते हैं. दोस्तों में से एक अचानक दूल्हे के कान में धीरे से कहता है कि पंडित जी की चप्पल हमने चुरा ली है. इतना सुनते ही दूल्हा ठहाका मारकर हंस पड़ता है. उसकी हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेती.

क्या किया आखिर दूल्हे के दोस्तों ने?

दूल्हे की हंसी देखकर दुल्हन भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाती. हालांकि, वह तुरंत खुद को संभाल लेती है और रस्मों पर ध्यान देने की कोशिश करती है. लेकिन दोस्तों की मस्ती यहीं खत्म नहीं होती. कुछ देर बाद वही दोस्त फिर कहता है कि मोजे भी गायब कर दिए हैं, अब तुमसे नेक लेंगे. इस बार दूल्हा हंसी पर काबू ही नहीं रख पाता और हंसते-हंसते पेट पकड़ लेता है. मंडप में मौजूद मेहमान भी इस नजारे को देखकर खिलखिला उठते हैं.

दुल्हन ने समझाई ये बात

दुल्हन आखिरकार दूल्हे को हल्के से समझाती है कि पंडित जी की बातों पर ध्यान दें, वरना रस्में बिगड़ सकती हैं. दूल्हा कोशिश करता है कि खुद को कंट्रोल करे, लेकिन दोस्तों की शरारतों से उसका चेहरा बार-बार खिल उठता है. यही नज़ारा कैमरे में कैद हो गया और अब इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह वीडियो एक्स पर @KhurafatiAarohi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा था, *जब आपका आदमी पंडित जी की जगह दोस्तों की बातें सुनने में बिजी हो. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और देखते-देखते इसे 60 हजार से ज्यादा व्यूज़ मिल गए.

यहां देखिए वीडियो

सोशल मीडिया यूजर्स भी इस मजेदार वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई कोई समझाओ, शादी में दूल्हे के जूते चुराए जाते हैं, पंडित जी की चप्पल नहीं. वहीं दूसरे ने मजाक में लिखा कि पंडित जी दक्षिणा में सब वसूल कर लेंगे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YfcTgXo