‘आज जेल होई’ गाने पर थाने में बनाई रील:दो युवक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर लिखा था ‘रिहाई मुबारक हो बेटा’

गोंडा जिले के नवाबगंज थाने में भोजपुरी गाने पर रील बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा थाने के अंदर मोटरसाइकिल पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। युवकों ने “आज जेल होई, काल बेल होई” गाने पर रील बनाई थी। इसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड करते हुए उन्होंने ‘रिहाई मुबारक हो बेटा’ कैप्शन भी लिखा था। यह हरकत उन्हें महंगी पड़ी और पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। नवाबगंज पुलिस ने कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत पश्चिम पुरवा खडौंवा निवासी आशीष चौहान और चेतन भारती को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी काम से थाने आए थे। लौटते समय उन्होंने थाने के अंदर रील बनाने की योजना बनाई, ताकि इसे वायरल कर वे मशहूर हो सकें। नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि युवकों ने थाने से बाहर जाते समय चलती मोटरसाइकिल पर रील बनाई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। उन्होंने ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकतों के खिलाफ चेतावनी भी दी, जो कानून और समाज की हदों का उल्लंघन करती हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/juXlveJ