फतेहपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर हटाए गए:विवादित स्थल के पास घरों से हटाए, पुलिस ने केस दर्ज किया

फतेहपुर जिले में मकबरा मंदिर विवादित स्थल से कुछ दूर पर घरों पर लगाए गए ‘ई लव मोहम्मद’ के पोस्टर पुलिस ने हटा दिए हैं। इस मामले में रेडाइया चौकी प्रभारी की तहरीर पर कई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर रेडाइया मोहल्ला स्थित मकबरा मंदिर विवादित स्थल के पास हुई। पीडब्ल्यूडी से पोस्टमार्टम हाउस जाने वाले मार्ग पर कुछ घरों के बाहर ‘ई लव मोहम्मद’ के नाम के पोस्टर और झंडे लगाए गए थे। जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इन्हें हटवाया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को सक्रिय रहने और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि इन पोस्टरों का उद्देश्य माहौल बिगाड़ना था। रेडाइया चौकी प्रभारी सुमित नारायण तिवारी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि मकबरा मंदिर विवाद के बाद से पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बावजूद इस तरह के पोस्टर लगाए जाने को पुलिस की चूक के तौर पर देखा जा रहा है। हिंदू संगठनों ने एक निजी स्कूल बस पर भी इसी तरह के पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई है और नवरात्रि पर्व पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I45lAoE