मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री दयाशंकर सिंह कुशीनगर पहुंचे:पीएम के मन की बात सुनी, बोले-स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता का रास्ता
कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का रविवार को जिले के सभी बूथों पर सामूहिक प्रसारण किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हाटा विधानसभा के बूथ संख्या 307 मंगलपुर उर्फ मंगरुआ में स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग कार्यक्रम सुना। जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्गेश राय और मोतीचक ब्लॉक प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह भी इस दौरान मौजूद रहीं। पार्टी संगठन ने पूरे जनपद के सभी बूथों पर कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की थी। स्वतंत्र देव सिंह बोले, स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता का रास्ता कार्यक्रम के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर बार आमजन की उपलब्धियों और आकांक्षाओं को साझा करते हैं, जो प्रेरणादायक होता है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री ने शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर नमन किया। साथ ही भारतीय संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, त्योहारों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 साल की यात्रा, स्वच्छता और खादी की बिक्री में वृद्धि जैसे विषयों पर विचार रखे।मंत्री ने जोर दिया कि “देश को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग स्वदेशी अपनाने में निहित है।” दयाशंकर सिंह बोले- दिखा भारत का सुनहरा भविष्य परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश समाज की सामूहिक प्रगति का मार्गदर्शन और राष्ट्रीय एकता का सशक्त आह्वान है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारत के सुनहरे भविष्य की स्पष्ट झलक दिखाई देती है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जिला संयोजक विवेकानंद शुक्ल ने बताया कि जिले के सभी बूथों पर कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। इसमें भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत कुल 52,431 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jJqcBse
Leave a Reply