मथुरा के गोवर्धन चौराहे पर लगा जाम:कई वाहन फंसे, लोगों ने जताया विरोध, ट्रैफिक पुलिस पर मनमानी का आरोप
मथुरा शहर का प्रमुख और भीड़भाड़ वाला गोवर्धन चौराहा हर दिन जाम की समस्या से जूझ रहा है। स्थिति यह है कि यहां पर बना फ्लाईओवर भी ट्रैफिक की समस्या का हल नहीं बन सका। रविवार को भी यही नजारा देखने को मिला जब गोवर्धन चौराहे पर जाम के कारण आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे। दिल्ली से मथुरा की ओर आने वाली लाइन पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वहीं सर्विस लाइन पर भी वाहनों का ऐसा ही हाल रहा। वाहन रेंगने के बजाय घंटों तक एक ही स्थान पर खड़े नजर आए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग सुशील बताते हैं कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि आए दिन इसी तरह की स्थिति देखने को मिलती है। चौराहे पर बढ़ते ट्रैफिक, अव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, ढकेलों का मनमर्जी से खड़ा होना और गलत दिशा में चलने वाले वाहन इस जाम के मुख्य कारण हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता स्थिति को और बिगाड़ देती है। फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि ट्रैफिक की समस्या कम होगी, लेकिन हालात दिन-ब-दिन और गंभीर होते जा रहे हैं। बाहरी वाहन चालक तो यहां जाम में फंसकर परेशान होते ही हैं, साथ ही स्थानीय लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाता है। सवाल यह है कि आखिर गोवर्धन चौराहे के जाम से कब मुक्ति मिलेगी और क्या इसके लिए प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OP97XIT
Leave a Reply