‘आई लव मोहम्मद का बैनर लेकर प्रदर्शन उचित नहीं’:लखनऊ में मौलाना खालिद ने मुस्लिम समुदाय से शांति की अपील किया, बोले- सभी धर्मों का सम्मान हो
लखनऊ में रविवार को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से शांति की अपील की गई। चेयरमैन और इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय से शांति, आपसी सौहार्द और कानून का सम्मान बनाए रखने की अपील की है। साथ ही I Love Mohammed लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन को बताया उचित नहीं मौलाना ने कहा कि पैग़म्बर मोहम्मद साहब से मोहब्बत ईमान का अहम हिस्सा है। लेकिन इसे तहज़ीब और शालीनता के साथ प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ लोग सड़कों पर I Love Mohammed लिखे बैनर लेकर जो प्रदर्शन करते हुए नजर आए , यह तरीका उचित और सभ्य नहीं है। मौलाना ने कहा पैगम्बर से मोहब्बत का मतलब है शांति फैलाएं, अच्छा आचरण दिखाएं, सभी धर्मों का सम्मान करें और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं। समाज में कमजोर तबके की मदद करें। मौलाना ने कहा पैग़म्बर मोहम्मद को पूरी दुनिया के लिए रहमत ( करुणा ) बनाकर भेजा गया, हमें भी दूसरों के लिए रहमत बनना चाहिए जहमत ( समस्या) नहीं। हाल ही में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शांतिपूर्ण जुलूस निकालकर मुस्लिम समाज ने बेहद शालीनता से अपनी मोहब्बत को दर्शाया। ये हम सब की जिम्मेदारी है कि हिंदू भाइयों के त्योहारों में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए और आपसी भाईचारा समाज में बनी रहे । इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सभी लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की अपील किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wxmC8v6
Leave a Reply