Top 5 LIC Savings Scheme: लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट हैं ये स्कीम, साथ में मिलता है इंश्योरेंस प्लान
LIC जीवन आनंद: अगर आप कम बजट में शानदार जीवन बीमा चाहते हैं तो यह पॉलिसी आपके लिए सही है. इसे सिर्फ 45 रुपये प्रतिदिन या 1358 रुपये प्रतिमाह से शुरू किया जा सकता है. इस पॉलिसी से आप भविष्य में 25 लाख रुपये तक का कोष बना सकते हैं. इसकी न्यूनतम अवधि 15 साल है और मैच्योरिटी पर बोनस के साथ एकमुश्त रकम मिलती है.
LIC जीवन शिरोमणि: यह हाई इनकम वाले लोगों के लिए प्रीमियम प्लान है. इसमें कम निवेश अवधि और ज्यादा बेनिफिट अवधि मिलती है. इस प्लान में आप 1 करोड़ रुपये तक की सम एश्योर्ड चुन सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप 20 साल की पॉलिसी लेते हैं तो आपको करीब 7.59 लाख रुपये सालाना प्रीमियम देना होगा. प्रीमियम सिर्फ 4 साल तक देना होता है, लेकिन बेनिफिट पूरे 20 साल तक मिलता है.
LIC न्यू एंडोमेंट प्लान: यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो इंश्योरेंस से ज्यादा इन्वेस्टमेंट पर ध्यान देते हैं. इसमें आपको सेविंग्स और सिक्योरिटी दोनों मिलते हैं. यह एक लो-रिस्क प्लान है जिसमें तय रिटर्न और बोनस भी मिलता है. अगर आप गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है.
LIC जीवन उमंग: अगर आप रिटायरमेंट के बाद भी अपनी आमदनी जारी रखना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इस प्लान में प्रीमियम भरने के बाद हर साल 8% गारंटीड मनीबैक मिलता है और यह आय जीवनभर मिलती रहती है. अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को पूरा इंश्योरेंस कवर मिलता है.
LIC जीवन तरुण: अगर आप बच्चों की पढ़ाई, शादी या भविष्य की जरूरतों को लेकर चिंतित हैं तो यह प्लान खासतौर पर आपके लिए है. इसमें निवेश बच्चे की उम्र 25 साल तक किया जाता है. इस पॉलिसी में बच्चे को 20 से 25 साल की उम्र तक हर साल कुछ राशि (मनीबैक) मिलती है और अंत में बोनस के साथ एकमुश्त रकम भी दी जाती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7oEM3fa
Leave a Reply