मिर्जापुर हाईवे पर बस-बाइक टक्कर, महिला की मौत:प्रयागराज में बेटा गंभीर घायल, करछना के पास हादसा

प्रयागराज में मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर एक बस और बाइक की टक्कर में रविवार को एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना करछना थाना क्षेत्र के बरम की मोरी के पास रविवार को हुई। जानकारी के अनुसार, करछना थाना क्षेत्र के सेमरी तालुका पुरवा मजरा सनाथ का पूरा गांव निवासी अरविंद कुमार (पुत्र रामबाबू पाल) अपनी 55 वर्षीय मां शिव कुमारी को बाइक पर बैठाकर मेजा रोड दवा लेने जा रहा था। बरम की मोरी के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटा दोनों सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बस और उसके चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर भीरपुर चौकी इंचार्ज एस एन सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल पास के एक अस्पताल ले जाया गया। शिव कुमारी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिले के अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शिव कुमारी पाल (55 वर्ष) की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0tiK2Rx