यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी बोले- जहन्नुम का टिकट करा देंगे, दावा- आजम को मुख्तार जैसी मौत देने की साजिश थी; एक झटके में महिला की गर्दन काटी
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बरेली में बवाल पर योगी के बयान से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद स्वामी की गिरफ्तारी को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- योगी बोले- बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे, दुस्साहस करोगे तो बरेली जैसा पिटोगे
बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल पर सीएम योगी ने कहा- अराजकता कतई स्वीकार नहीं है। बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनको लगता है कि सरकार अब भी झुककर काम करेगी, लेकिन अब दुस्साहस करोगे तो वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए। (पढ़ें पूरी खबर) 2- 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद स्वामी अरेस्ट, आगरा के होटल में छिपा था
दिल्ली में शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती आगरा में छिपा था। दिल्ली पुलिस ने रविवार तड़के 3 बजे दबिश देकर चैतन्यानंद को अरेस्ट किया और उसे दिल्ली लेकर गई। वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ चल रही है। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद के पास से 2 फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 3- लखीमपुर में रोडवेज बस-वैन की टक्कर, 5 की मौत, वैन 3 फीट पिचक गई
लखीमपुर खीरी में रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 5 की मौत हो गई। इसमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। 9 की हालत गंभीर है। 6 को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वैन में 15 लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन की आगे की बॉडी 3 से 4 फीट पिचक गई। चालक की सीट पर ही मौत हो गई। वहीं, आगे सीट पर बैठे दो और लोगों की मौके पर मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर) 4- पूर्व सांसद का दावा- आजम को जेल में जहर दिया गया, भाजपा के टारगेट पर पूरा परिवार
पूर्व मंत्री आजम खान सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। वहां पूर्व राज्यसभा सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने आजम खान से मुलाकात की। शाहिद ने फेसबुक पर आजम से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आजम ने मुझसे बताया जेल में उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्ला को जहर देने की कोशिश की गई थी। (पढ़ें पूरी खबर) 5- चंद्रशेखर बोले- धर्म के आधार पर चल रही योगी सरकार, गर्लफ्रेंड रोहिणी के आरोपों पर दिया जवाब
सांसद चंद्रशेखर मुरादाबाद में BJP सरकार पर धर्म के आधार पर काम करने का आरोप लगााया। चंद्रशेखर ने कहा-सरकार के रवैये से लगता है कि यूपी में 2 कानून हैं। फतहपुर में मजार तोड़ने वालों को कोई कार्रवाई नहीं, बरेली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। (पढ़ें पूरी खबर) अब 8 अहम खबरें… 6- मुजफ्फरनगर में 1 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, नईम कुरैशी पर 35 मुकदमे दर्ज थे
मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश मारा गया। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। नईम पर 35 मुकदमे दर्ज थे। (पढ़ें पूरी खबर) 7- सीतापुर में स्कूली बच्चों से लिखवाया ‘आई लव मोहम्मद’, प्रबंधक और शिक्षिका हिरासत में
यूपी में ‘आई लव मोहम्मद’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सीतापुर का है। एक ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रबंधक ने शनिवार को छात्रों से स्लोगन प्रतियोगिता के दौरान चार्ट पर जबरन ‘आई लव मोहम्मद’ लिखवाया। अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक और स्लोगन लिखवाने वाली शिक्षिका को हिरासत में ले लिया है। प्रधान और प्रधानाचार्य फरार हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 8- यूपी में क्लिनिक चला रहे सरकारी डॉक्टर, ड्यूटी टाइम पर प्राइवेट प्रैक्टिस, बोले- किसी की औकात नहीं…
यूपी में सरकारी डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं। भास्कर ने कैमरे पर खुलासा किया। अलीगढ़ के डॉक्टर रंजीत सिंह ने कहा- ‘वहां कोई दिक्कत नहीं…किसी की अंदर घुसने की औकात नहीं है…, केवल राजू भैया के अलावा। रिलैक्स रहते हैं। वो खुद कहते हैं- ये हमारे डॉक्टर हैं… दोबारा से बात मत करना। जब वे आते हैं, तो हम लोगों से मिलते हैं… कोई अंदर नहीं आता। वहां बहुत मस्त है मामला…।’ पढ़िए इन्वेस्टिगेशन 9- गोरखपुर में एक झटके में काटी महिला की गर्दन, तंत्र-मंत्र में बलि की आशंका
गोरखपुर में एक महिला की गर्दन एक झटके में काटकर अलग कर दी गई। इसके लिए किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। पुलिस का मानना है कि हत्या तंत्र-मंत्र करने वालों ने की है। इसीलिए मानव बलि के एंगल से जांच कर रही है। दरअसल, 26 सितंबर की सुबह एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने गांव वालों से सिर की शिनाख्त कराई थी। (पढ़ें पूरी खबर) 10- पद्मश्री ओलंपियन मो. शाहिद के घर पर चला बुलडोजर, वाराणसी में 12 मकान और दुकानें भी तोड़ीं
काशी में पद्मश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर के एक हिस्से को रविवार को बुलडोजर से ढहाया गया। साथ ही 5 बुलडोजर से 12 मकान और दुकानें भी तोड़ी गईं। करीब 2 घंटे तक कार्रवाई चली। इस दौरान 200 जवान तैनात रहे। दंगा नियंत्रण वाहन को भी बुलाया गया था। रविवार सुबह साढ़े 12 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। (पढ़ें पूरी खबर) 11- गोरखपुर में पकड़ा गया खतरनाक केमिकल मिला लाल आलू, 500 क्विंटल माल जब्त
गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आलू मंडी में छापा मारा और दो ट्रक आलू जब्त कर लिया। यह आलू तमिलनाडु के वेल्लौर और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से मंगाया गया था। टीम ने ट्रकों पर लदे आलू की जांच की तो उसमें केमिकल मिला पाया गया। टीम ने दोनों ट्रकों के माल को जब्त कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर) 12- प्रयागराज में सर्राफा व्यवसायी ने तड़तड़ाईं गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रयागराज के ऊंचा मंडी इलाके में शनिवार देर रात ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, इस पारंपरिक आयोजन के दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।पुलिस ने आरोपी आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद को गिरफ्तार कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर) 13- 4 घंटे पोल पर लटका रहा मैकेनिक का शव, एटा में अचानक धमाका और मौत
एटा में बिजली खंभे पर चढ़े मैकेनिक की मौत हो गई। वह लाइन ठीक कर रहा था, तभी अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई। जोरदार धमाका हुआ, चिंगारी निकली और मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव करीब साढ़े 4 घंटे तक 11 हजार वोल्ट की लाइन के तारों पर लटका रहा। करंट के डर से कोई उसे उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शटडाउन लेकर शव को नीचे उतारा। (पढ़ें पूरी खबर) खबर जो हटकर है… 14- रामलीला के राम बोले- GST कम हुई, मोबाइल खरीदूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर अपने ‘मन की बात’ की। मेरठ के बाबा मनोहर नाथ मंदिर में भी लोगों ने इस कार्यक्रम काे सुना। बड़ी स्क्रीन के सामने बैठकर भाजपा नेताओं के अलावा रामलीला के कलाकारों ने भी मोदी के मन की बात सुनी। राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान बने कलाकारों ने कहा- स्वदेशी अपनाएंगे, तभी देश को आगे बढ़ा पाएंगे। मोदी ने GST कम कर दी है। इसका फायदा सभी को होगा। रामलीला के समापन के बाद मोबाइल खरीदेंगे। (पढ़ें पूरी खबर) कल कैसा रहेगा मौसम… 15- बुंदेलखंड और वेस्ट यूपी में हल्की बारिश का अलर्ट
बुंदेलखंड में ललितपुर, झांसी, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर बांदा, जालौन और वेस्ट यूपी में औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में हल्की बारिश हो सकती है। बादलों की लुकाछिपी दिखेगी। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iaveGEL
Leave a Reply