डीएस कालेज में ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर:अलीगढ़ में छात्र पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे, बोले-महाकाल से ऊपर दुनिया में कोई नहीं
बरेली में चल रहे ‘आई लव मोहम्मद’ कैंपेन के जवाब में लोग लगातार ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर लगा रहे हैं। अलीगढ़ में रविवार को छात्रों ने डीएस कालेज में यह पोस्टर लगाए और लोगों को भी सनानत धर्म के प्रति जागरुक किया। छात्र नेताओं ने डीएस कालेज और इसके आसपास के क्षेत्र में ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर चिपकाए और कहा कि अलीगढ़ में किसी को माहौल खराब नहीं करने देंगे। वहीं जिले भर में लगातार ‘आई लव मोहम्मद’ के जवाब में लोग ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर और सोशल मीडिया पर डीपी लगा रहे हैं। देश महादेव का, किसी और का नहीं छात्र नेता पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने डीएस कालेज और इसके आसपास के क्षेत्र में ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर लगाए। उन्होंने कहा कि यह देश महाकाल का है। महाकाल के अलावा यह देश अन्य किसी का नहीं है। इसलिए देश में अशांति और अराजकता फैलाने वाले लोग इस बात को ध्यान में रख लें और देश का माहौल खराब करने की कोशिश न करें। ‘आई लव मुहम्मद’ को लेकर एलर्ट है पुलिस प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही अलीगढ़ में भी शुक्रवार को ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर लगाए गए थे। शहर के कुछ इलाकों में जुलूस निकालने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को रोक दिया था। ऐसे में अलीगढ़ पुलिस लगातार इस कैंपेन को लेकर एलर्ट है और संवेदनशील इलाकों में लगातार पैदल गश्त की जा रही है। लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EvUwo1b
Leave a Reply