बिजनौर में बर्तन की दुकान से लाखों की चोरी:ढाई लाख नकद और जेवर लेकर फरार, खुलासे के लिए पुलिस ने बनाई टीम
बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के चौक बाजार में एक बर्तन की दुकान में लाखों रुपये की चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने दुकान से नकदी और बेशकीमती पैतृक आभूषण चुरा लिए। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है और जल्द खुलासे के लिए टीमें गठित की हैं। यह घटना चौक बाजार स्थित योगेश कुमार तायल की बर्तन की दुकान पर हुई। दुकानदार योगेश कुमार तायल कई वर्षों से यह दुकान चला रहे हैं। रविवार, 28 सितंबर की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने छत के ऊपर जीने का दरवाजा कटा हुआ और दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पाया। दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि चोरों ने दुकान में रखे दो से ढाई लाख रुपये नकद और बड़ी संख्या में बेशकीमती पैतृक आभूषण चुराए हैं। वादी की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी बिजनौर, एसपी सिटी बिजनौर, सीओ नजीबाबाद और थाना प्रभारी नजीबाबाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। एसपी सिटी बिजनौर ने जानकारी दी कि घटना के सफल अनावरण के लिए फॉरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/u8sw3cQ
Leave a Reply