शिक्षिका और महिला के बीच मारपीट विवाद में नया मोड़:गोंडा में पीड़िता ने थाने में दी तहरीर, वीडियो भी सौंपा

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरबंशपुर कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका सुधा देवी और महिला लक्ष्मी देवी के बीच हुए विवाद का मामला अब और पेचीदा हो गया है। पीड़िता लक्ष्मी यादव ने शिक्षिका सुधा देवी और उनके पति सुधाशंकर पर गंभीर आरोप लगाते हुए नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। लक्ष्मी ने पुलिस को मारपीट का वीडियो भी सौंपा है, जिसमें शिक्षिका को डंडे से वार करते और बाल खींचते हुए देखा जा सकता है। दो दिन पहले शिक्षिका सुधा देवी ने ही नवाबगंज पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस समय उन्होंने वीडियो को अलग तरीके से पेश करते हुए लक्ष्मी और एक अन्य व्यक्ति पर मारपीट और सरकारी अभिलेख फाड़ने का आरोप लगाया था। लेकिन अब पीड़िता के सामने आने से पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। लक्ष्मी यादव ने आरोप लगाया कि असल में उसे ही सुधा देवी और उनके पति ने बेरहमी से पीटा। उसने बताया कि शिक्षिका ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की थी। इसी प्रकरण को लेकर उसने सीजेएम कोर्ट बस्ती में वाद दायर किया था, जिस पर अदालत ने बीएसए गोंडा से शिक्षिका का शैक्षिक रिकार्ड तलब किया है। इसी वजह से शिक्षिका और उसका परिवार उससे नाराज है। पीड़िता के मुताबिक, शुक्रवार को वह दीनानाथ के साथ कोल्हमपुर मंदिर दर्शन करने गई थी। लौटते समय हरिवंशपुर विद्यालय के पास सुधाशंकर ने रोक लिया और दोनों ने मिलकर बाल पकड़कर पटक दिया। इसके बाद लात-घूंसों और डंडे से हमला किया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। लक्ष्मी यादव का यह भी कहना है कि विद्यालय का अभिलेख उन्हीं लोगों ने खुद फाड़ा और उस पर झूठा आरोप उस पर मढ़ दिया। उसने बताया कि शिक्षिका रिश्ते में उसकी चाची लगती हैं और उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस मामले पर नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी है और कुछ वीडियो भी पुलिस को दिखाए हैं। वीडियो और तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जो मुकदमा शिक्षिका ने दर्ज करवाया था, उसमें भी मारपीट के साक्ष्य मांगे गए हैं और पुलिस दोनों पक्षों पर कार्रवाई कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fx6idbr