बरेली में बवाल के बाद अलीगढ़ में फोर्स एलर्ट:पुलिस ने दंगा नियंत्रण और हथियार चलाने का किया अभ्यास, संवेदनशील इलाकों की हो रही निगरानी

बरेली में हुए बवाल और ‘आई लव मोहम्मद’ कैंपेन को देखते हुए अलीगढ़ में भी फोर्स एलर्ट हो गई है। प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल होने के चलते अलीगढ़ पुलिस जिले की हर एक गतिविधि पर नजर रख रही है। रविवार को पुलिस टीम ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस लाइन और जिले के सभी थाने में पुलिस टीम ने हथियार चलाने और दंगा नियंत्रण करने का अभ्यास किया। अधिकारियों की निगरानी में टीम को बताया गया कि दंगे और बलवे के समय अनियंत्रित भीड़ पर किस तरह से काबू किया जाए। आरोपियों को तत्काल खदेड़कर भीड़ को तितर बितर करने के तरीके बताए गए। थाना प्रभारियों ने टीम को दिए टिप्स एसएसपी के निर्देशानुसार थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाने में पुलिस टीम को दंगा नियंत्रण के टिप्स दिए। उन्हें बताया गया कि दंगा और बलवे की स्थिति में सबसे पहले भीड़ को तितर बितर किया जाए। भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के बारे में भी टीम को जानकारी दी गई। पुलिस टीम को बताया गया कि लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले छोड़ने के साथ ही एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, मिर्ची बम जैसे शस्त्रों का इस्तेमाल किया जाए। इसके साथ ही सभी को इन शस्त्रों का अभ्यास भी कराया गया। अधिकारियों ने किया थाने का निरीक्षण थानों में दंगा नियंत्रण के अभ्यास के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने थानों का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी नीरज जादौन ने क्वार्सी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी क्राइम ममता कुरील, सीओ सर्वम सिंह, सीओ सर्जना सिंह मौजूद रही। वहीं एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने हरदुआगंज थाने का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने थाना कार्यालय से लेकर लॉकअप की जांच की। इसके साथ ही उन्होंने थाने में चल रही विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह नियमित रूप से अपने थाना क्षेत्र का निरीक्षण करें। संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tRJvSUD