गाजीपुर में प्रशासन ने शुरू की पहल:6 माह से डूबी कृषि भूमि से जेसीबी से निकाला जा रहा पानी
गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र में पिछले छह माह से जलभराव की समस्या से जूझ रहे किसानों को राहत मिली है। खंड विकास अधिकारी (BDO) के आदेश पर विभागीय अधिकारियों ने रविवार को जेसीबी मशीन लगाकर खेतों से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है। जुलाई माह से सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि पानी में डूबी हुई थी, जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं। किसान लगातार खंड विकास अधिकारी और जिला प्रशासन से मिलकर अपनी समस्या बता रहे थे, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा था। समस्या इतनी गंभीर हो गई थी कि कुछ किसानों ने पलायन और आमरण अनशन की चेतावनी तक दे दी थी। परिवारों का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा था और रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा था। अब प्रशासन द्वारा पानी निकासी का कार्य शुरू होने से किसानों में उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि समाचार के प्रभाव से हुई इस कार्रवाई ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी बात सुनी गई है। किसानों ने मांग की है कि निकासी कार्य को पूरी तरह से पूरा किया जाए और भविष्य में ऐसी समस्या से बचने के लिए स्थायी समाधान भी निकाला जाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iv8jSm1
Leave a Reply