सांसद अरुण सागर ने की स्वदेशी अपनाने की अपील:शाहजहांपुर में सड़कों का लोकार्पण किया, विकास पर जोर दिया
शाहजहांपुर में सांसद अरुण सागर ने सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान सांसद ने स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की अपील की और जिले में हुए विकास कार्यों पर भी बात की। कार्यक्रम की शुरुआत नगर विधानसभा के आवास विकास स्थित बूथ संख्या 318 पर प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण को सुनने से हुई। इसके बाद सांसद ने ददरौल विधानसभा क्षेत्र के धन्योरा गांव में जिला पंचायत द्वारा निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। सांसद अरुण सागर ने देश और देशवासियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए त्योहारों में स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हमेशा के लिए होना चाहिए और हर त्योहार पर देश में बनी चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। सांसद ने जोर दिया कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से उन्हें बनाने वाले परिवारों में भी खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि देश में लगातार विकास हो रहा है, जिसका उदाहरण प्रतिदिन हो रहे लोकार्पण और उद्घाटन हैं। सांसद ने बताया कि जहां दशकों से मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची थीं, वहां अब सड़कें, बिजली और पीने का पानी उपलब्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश और देश में हो रहे विकास का उल्लेख किया, जिसमें सड़कों का जाल बिछाना और ‘जल जीवन मिशन’ के तहत हर घर साफ पानी पहुंचाना शामिल है। सांसद ने यह भी कहा कि अब कोई गांव अंधेरे में नहीं रहता, क्योंकि हर गांव में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने प्रदेश में कानून के राज पर जोर देते हुए कहा कि योगी सरकार कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k0sM7WB
Leave a Reply