झांसी में रेलवे पटरी पर मिली युवक की लाश:मां से 20 रुपए लेकर निकला था, फोन कर कहा- खाना बनाओ, फिर रातभर नहीं उठाए कॉल

झांसी में रविवार सुबह एक युवक की लाश रेलवे पटरी पर मिली है। वह शनिवार शाम को मां से 20 रुपए लेकर घर से निकला था। फिर रात को फोन कर मां से कहा- खाना बना लो, थोड़ी देर में घर आ जाएंगे। जब वह घर नहीं लौटा तो पिता ने कॉल लगाया। तब नंबर स्विच ऑफ हो गया। रातभर परिजन कॉल लगाते रहे। आज सुबह पड़ोसी ने युवक के शव की फोटो दिखाई। तब परिजन 30 किलोमीटर दूर रेलवे पटरी पर पहुंचे। जहां उसकी लाश पड़ी थी। पिता ने बेटे के साथ अनहोनी होनी की आशंका जताई है। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नामी होटलों में सैफ रहा युवक मृतक की पहचान विकास शाक्या (21) के रूप में हुई है। वह प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा स्थित प्रतापपुरा में रहता था। मृतक के पिता राकेश शाक्या ने बताया- मेरा बेटा सैफ था। वह झांसी के कई नामी होटलों में काम कर चुका है। फिलहाल मध्य प्रदेश के मुरैना में एक रिसोर्ट में काम करता था। बेटा रक्षाबंधन पर घर आया तो गलत संगत में पड़ गया। इसके बाद वो काम पर नहीं गया। बिना बताए वो घर से गोल रहने लगा। रात-रातभर वह घर नहीं आता था। दो दिन पहले उसका हाट के मैदान में पड़ोसी और उसके मौसेरे भाई से झगड़ा हो गया था। दोनों ने बेटे की बाइक की चाबी निकालकर रख ली थी। तब बेटा बाइक को पैदल ही खींचकर लाया था। शनिवार को पड़ोसी की मां ने चाबी लौटाई थी। रातभर कॉल करता रहा पिता पिता ने आगे बताया- शनिवार शाम को बेटा विकास अपनी मां भारती से 20 रुपए लेकर घर से बाहर गया था। वो अपने 5 दोस्तों के साथ था। रात करीब 11 बजे उसका फोन आया और मां से बोला कि रोटी बना दो। थोड़ी देर में घर आ रहा हूं। जब वह घर नहीं लौटा तो देर रात डेढ़ बजे फोन किया। तब नंबर बंद था। 4 बजे भी नंबर बंद था। फिर सुबह 7 बजे फोन चालू हो गया। 3 बार रिंग गई मगर कॉल रिसीव नहीं हुई। बेटे की लाश देखकर गश्त खाकर गिरे पिता इसके बाद पड़ोसी घर पर आए और मोबाइल में एक फोटो दिखाई। बोले कि ये विकास की लाश बबीना स्टेशन के पास पटरी पर पड़ी है। फोटो देखी तो विकास ही था। फोटो देखकर गश्त खाकर पिता गिर पड़े। तब परिजन आनन फानन में बबीना पहुंचे। शव विकास का ही था। पिता का कहना है कि बेटे की मौत पर संशय है। उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। पुलिस दोस्तों और झगड़ा करने वाले पड़ोसियों से पूछताछ कर सच सामने लाए। जीआरपी का कहना है कि ट्रेन से गिरने की वजह से विकास की मौत हुई है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I1daKXG