चंद्रशेखर बोले- धर्म के आधार पर चल रही योगी सरकार:UP में मुस्लिमों पर अत्याचार, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं; गर्लफ्रेंड रोहिणी पर बोले- नो कमेंट
मुरादाबाद में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर रावण ने कहा- बरेली में मुस्लिमों पर अन्याय हुआ है। सरकार धर्म के आधार पर फैसले ले रही है। एक प्रदेश में दो कानून कैसे हो सकते हैं? बरेली में शांतिप्रिय तौर से लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने के बजाए सीधे लाठीचार्ज कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से पीटा गया। यूपी में जंगलराज है। यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। गर्लफ्रेड रोहिणी के बारे में पूछने पर वह चुप्पी साध गए। बोले- मामला कोर्ट में है, इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। मामला कोर्ट में विचाराधीन है और जो मामले कोर्ट में होते हैं उन पर टिप्पणी नहीं की जाती। यूपी में दो तरह के कानून चल रहे हैं
नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण ने रविवार को पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा- बरेली में पुलिस ने निर्दोषों को जेल भेज दिया। 2 हजार लोगों पर मुकदमा लिख दिया गया। यूपी में दो तरह के कानून चल रहे हैं। कुछ दिन पहले फतेहपुर सीकरी में जो एतेहासिक मकबरा है। वहां 500 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कुछ लोग आते हैं और मकबरा तोड़ देते हैं। लेकिन किसी को पुलिस की लाठी तो दूर, फूल तक नहीं लगता। वहीं बरेली में लाठीचार्ज कर दी जाती है। ये साबित करता है कि सरकार धर्म के आधार पर कार्य कर रही है। कहा- बरेली की घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी प्रोटेस्ट करेगी। आई लव मोहम्मद के अगेंस्ट में आई लव महादेव क्यों ?
चंद्रशेखर ने कहा- कानपुर में इस्लाम के मानने वाले कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद लिखा। ये अपराध नहीं है। लेकिन पुलिस उन्हें अपराधी की तरह ट्रीट करती है। दूसरी ओर आई लव मोहम्मद के अगेंस्ट मे आई लव महादेव क्यों? कहा- जो जिस धर्म को मानने वाला है, उसे माने। उसे अगर पर्चे पर लिखता है तो ये अपराध कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके बहाने यूपी सरकार चाहती है कि प्रदेश में असंतोष बना रहे, ताकि युवा नौकरी और रोजगार की बात न करें। बरेली में क्या हुआ था, वो पढ़िए- 4 जगह पुलिस पर पत्थरबाजी-गोलीबारी हुई, 2000 अज्ञात पर केस
26 सितंबर को ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ। 4 जगह पुलिस पर पत्थरबाजी-गोलीबारी हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने दावा किया, कि घटनास्थल से तमंचा, कारतूस, पेट्रोल बोतलें, लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर मिले हैं। पुलिस ने मामले में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 39 लोगों को हिरासत में लिया है। मौलाना को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। पहले उसे बरेली जेल में रखा गया था, बाद में शाम को फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया। इसके अलावा, 2000 अज्ञात लोगों पर 5 थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 10 मुकदमों में से 7 में तौकीर रजा का नाम है। शनिवार शाम को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। साथ ही हिंसा को लेकर जांच टीम भी बनाई गई है। जांच टीम को 10 दिन के भीतर रिपोर्ट देनी होगी। CM योगी ने कहा था- ऐसा सबक सिखाएंगे, पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी
शनिवार को बरेली बवाल पर CM योगी ने कहा- पर्व और त्योहारों के दौरान आपने देखा होगा कि जब भी पर्व आते थे तब उत्पात शुरू हो जाता था। अब उत्पातियों और उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी, क्योंकि कभी-कभी लोगों की बुरी आदतें नहीं जाती हैं तो उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है। जिससे उनकी बुरी आदतें ठीक की जा सकें और यही डेंटिंग पेंटिंग कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा। वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है उसे लगता था कि धमकी देंगे और जाम कर देंगे; लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा, लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएंगी। 2017 के पहले यही UP के अंदर होता था और हम यही कह सकते हैं कि 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया। ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में समझाकर उन्हें सजा दिलाने का काम किया है। …………………………….. ये खबर भी पढ़िए- योगी बोले- बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे:लातों के भूत बातों से नहीं मानते; दुस्साहस करोगे तो बरेली जैसा पिटोगे बरेली में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल पर सीएम योगी ने कहा- अराजकता कतई स्वीकार नहीं है। बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनको लगता है कि सरकार अब भी झुककर काम करेगी, लेकिन अब दुस्साहस करोगे तो वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a9iQHEF
Leave a Reply