कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल करने पटना पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तेजस्वी को सोच-समझकर सीएम फेस घोषित किया गया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी युवा हैं। वे काम करेंगे। जो घोषणाएं हो रही हैं, वह पूरी तरह से वादे के साथ की जा रही हैं। सभी वादे पूरा किए जाएंगे। उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि पार्टी नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है। सभी चुनाव कार्य में लगे हुए हैं। हालांकि, पार्टी में डैमेज कंट्रोल के दावों का विक्षुब्ध गुट के नेताओं खंडन किया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता आनन्द माधव, विधायक छत्रपति यादव, ने पूर्व विधायक गजानंद शाही, बंटी चौधरी, एवं कांग्रेस के वरीय नेता नागेंद्र पासवान विकल ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि कुछ लोग यह अपवाह फैला रहे हैं कि नाराज नेताओं से बातचीत हो गई है। उन्हें मना लिया गया है। इन नेताओं ने कहा कि अगर आलाकमान से मुलाकात नहीं कराई गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। कॉमन मेनिफेस्टो कल जारी होगा
इंडिया एलायंस में कॉमन मेनिफेस्टो पर सहमति बन गई है। इसे 28 अक्टूबर को जारी करने की तैयारी की जा रही है। गठबंधन के सभी घटक दलों को इसकी जानकारी दे दी गई है। कॉमन मेनिफेस्टो जारी होने के बाद गठबंधन के नेता इन्हीं वादों के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे।
https://ift.tt/hUwF5ju
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply