लखनऊ में ओमेक्स बिल्डिंग से युवक की गिरकर मौत:चल रहा था मानसिक बीमारी का इलाज
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स वाटर स्काइप अपार्टमेंट के टावर-3 की नौवीं मंजिल से 28 वर्षीय युवक अनुराग गुप्ता नीचे गिर गया। परिजन और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को पीजीआई ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक अनुराग गुप्ता अपने माता-पिता और भाई के साथ फ्लैट नंबर 902 में रहता था। परिजनों ने बताया कि अनुराग पिछले काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उनका इलाज वाराणसी से चल रहा था। सुबह अचानक वह फ्लैट की नौवीं मंजिल से नीचे गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rkfw6ov
Leave a Reply